कानपुर टेस्ट मैच में उतरते ही भारत के नाम हुआ टेस्ट क्रिकेट का ये अनोखा रिकॉर्ड
22 सितंबर, कानपुर (CRICKETNMORE)। भारत की टीम कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में 500वां टेस्ट मैच खेल रही है। ऐसा करते ही भारत की टीम वर्ल्ड क्रिकेट में 500 या 500 से ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाली चौथा देश बन गई है।
भारत से पहले ऐसा कारनामा इंग्लैंड, ऑट्रेलिया और वेस्टइंडीज की टीम ने कर दिखाया है।
वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाली टीम इंग्लैंड की हैं। इंग्लैंड के नाम अबतक 976 टेस्ट मैच दर्ज हैं जिसमें इंग्लैंड की टीम ने 350 मैच जीते हैं तो वहीं 284 मैच में हार का सामना करना पड़ा है और 342 मैच ड्रा रहे हैं।
दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया की टीम है। ऑस्ट्रेलिया के नाम इस समय तक 791 टेस्ट मैच दर्ज है। जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 372 मैच जीते हैं तो वहीं 211 मैच में हार का सामना करना पड़ा और साथ ही 206 मैच ड्रा रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया की टीम वर्ल्ड क्रिकेट के इतिहास में अकेले ऐसी टीम है जिसके नाम टेस्ट क्रिकेट में 2 मैच टाई रहे हैं।
भारत और वेस्टइंडीज के नाम 1 – 1 मैच टेस्ट क्रिकेट में टाई होने का रिकॉर्ड है।
तीसरे नंबर पर वेस्टइंडीज की टीम है जिसके नाम 517 टेस्ट मैच दर्ज हैं। वेस्टइंडीज की टीम ने अबतक 164 मैच जीते हैं और 179 मैच हारे हैं। ड्रा मैचों संख्या 173 है।
आज भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेलकर 500वां टेस्ट मैच खेलने का कारनामा कर दिखाया। भारत की टीम ने अबतक 129 टेस्ट मैच जीते हैं और 157 में हार का समना करना पड़ा है। 212 टेस्ट मैच ड्रा रहे हैं।
अपको बता दें कि भारत की टीम टेस्ट क्रिकेट में ऐसी दूसरी टीम है जिसके नाम टेस्ट में सबस ज्यादा मैच ड्रा करने का रिकॉर्ड है। तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया की टीम है जिसके नाम 206 टेस्ट मैच ड्रा रहे हैं। इस मामले में पहले नंबर पर इंग्लैंड की टीम है जिसके नाम 342 टेस्ट मैच ड्रा करने का अनोखा कारनामा है।
भारत की बात की जाए तो अबतक खेले गए 500 टेस्ट मैचों में भारत ने 249 मैच घर में खेले हैं तो वहीं 251 टेस्ट मैच भारत से बाहर खेले हैं।
भारत की टीम के 84 साल के इतिहास में पहले 42 साल में भारत ने 19 टेस्ट मैच जीते थे लेकिन दूसरे 42 साल में भारत की टीम ने 110 टेस्ट जीतकर वर्ल्ड क्रिकेट को एहसास दिला दिया है कि आने वाला वक्त भारत का है।
यह रिकॉर्ड भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले टेस्ट मैच के पहले तक का है (22 सितंबर, 2016)
ये भी पढ़े पूर्व टेस्ट विकेटकीपर किरण मोरे ने कोहली की कप्तानी को कहा ऐसा, हैरान हो सकते हैं
ये भी जाने वनडे से सचिन ने इसलिए लिया था संन्यास, हुआ यह सनसनीखेज खुलासा
जरूर पढ़े मैदान पर उतरते ही कोहली ने रचा इतिहास