VIDEO: कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया का हुआ बुरा हाल

Updated: Sun, Jan 15 2017 18:39 IST

15 जनवरी, पुणे (CRICKETNMORE) पुणे क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में जारी पहले वनडे मैच में इंग्लैंड के खिलाफ टॉस जीतकर भारत ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। लाइव स्कोर

पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम ने 7 विकेट पर 350 रन बनाए जिसके बाद भारत की टीम 351 रन का पीछा करने मैदान पर उतरी तो एक बार फिर शिखर धवन फेल हुए और केवल 1 रन बनाकर पवेलियन लौटे। VIDEO: धोनी का फिर से दिखा कमाल, जेसन रॉय को स्टंप कर भेजा पवेलियन

इसके साथ ही के एल राहुल भी कुछ कमाल नहीं कर पाए और 8 रन बनाकर डेविड विल्ली की शानदार गेंद पर क्लिन बोल्ड हो गए। ये भी जाने-  भारत के 4 विकेट पवेलियन में

आगे देखें युवराज ने वनडे क्रिकेट में की शानदार वापसी और आते ही छक्का जमाकर खोला अपना खाता.. 

 

दोनों ओपनर बल्लेबाज के पवेलियन लौटने के बाद कप्तान कोहली ने भारत की पारी को आगे ले जाने की जिम्मेदारी खुद पर ली। कोहली ने आते ही इंग्लैंड गेंदबाजों पर की खबर लेने शुरु कर दिया। ये खबर लिखे जाने तक कोहली ने अबतक 18 गेंद पर 1 छक्के और 2 चौके की सहायता से 19 रन बनाकर खेल रहे हैं। कप्तान के तौर पर मैदान पर उतरते ही कोहली ने बनाया रिकॉर्ड, धोनी के रिकॉर्ड से आगे निकले

इसके अलावा लगभग 3 साल बाद वनडे क्रिकेट में वापसी कर रहे युवी ने अपना खाता छक्का लगाकर खोला। युवराज सिंह ने ऐसा कर जता दिया है कि वो पूरे फॉर्म में हैं और इंग्लैंड के  खिलाफ एक बार फिर रिकॉर्ड पारी खेलने के मुड में हैं। इस समय युवराज 12 गेंद पर 15 रन बनाकर आउट हुए। अपने पारी में अबतक 1 छक्के और 2 चौके जमा चुके हैं। लाइव स्कोर इसके साथ - साथ  अभी  धोनी भी आउट हो चुके हैं। यानि भारत के 4 विकेट पवेलियन में

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें