कप्तान के तौर पर मैदान पर उतरते ही कोहली ने बनाया रिकॉर्ड, धोनी के रिकॉर्ड से आगे निकले
15 जनवरी, पुणे (CRICKETNMORE) पुणे क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में जारी पहले वनडे मैच में इंग्लैंड के खिलाफ टॉस जीतकर भारत ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। VIDEO: विराट कोहली के ऐसा करते ही भारतीय क्रिकेट में नया दौर शुुरु, जरूर
15 जनवरी, पुणे (CRICKETNMORE) पुणे क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में जारी पहले वनडे मैच में इंग्लैंड के खिलाफ टॉस जीतकर भारत ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। VIDEO: विराट कोहली के ऐसा करते ही भारतीय क्रिकेट में नया दौर शुुरु, जरूर देखें
यह खबर लिख जाने तक इंग्लैंड की टीम ने 18.3 ओवर में 2 विकेट पर 108 रन बना लिए हैं। इंग्लैंड के तरफ से जेसन रॉय ने अपने वनडे करियर का छठा अर्धशतक जमाया तो वहीं दूसरी ओर जो रूट 13 रन बनाकर खेल रहे हैं। जेसन रॉय ने केवल 36 गेंद पर ही अपना अर्धशतक जमाया। लाइव स्कोर जेसन रॉय73 रन बनाकर स्टंप आउट हुए।
Trending
कप्तान के तौर पर मैदान पर उतरते ही कोहली ने बनाया ये खास रिकॉर्ड आगे क्लिक करके जाने
पूर्ण कप्तान के तौर पर हालांकि कोहली का यह पहला मैच है लेकिन कोहली इससे पहले ही 17 दफा भारत की कप्तानी कर चुके हैं। कम – कम से 10 पारियों की औसत के बारे में बात की जाए तो कोहली का बल्लेबाजी औसत कप्तान के तौर पर 70.83 का रहा है। VIDEO: जसप्रीत बुमराह की शानदार फील्डिंग, डायरेक्ट थ्रो करके एलेक्स हेल्स को पहुंचाया पवेलियन
इस मामले में कोहली ने साउथ अफ्रीका के कप्तान डीविलियर्स को कप्तान के तौर पर पछाड़ दिए हैं। डीविलियर्स की कप्तान के तौर पर कम- से कम 10 पारियों में बल्लेबाजी औसत देखा जाए तो एबी के नाम 65.92 का बल्लेबाजी ओसत दर्ज है। साथ ही धोनी की बल्लेबाजी औसत को देखा जाए तो उनका कम से कम 10 पारियों में 53.92 का रहा था।
Highest batting average by an ODI captain: (Min.10 inn)
— Umang Pabari (@UPStatsman) January 15, 2017
70.83 VIRAT KOHLI*
65.92 ABD
53.92 MSD
50.62 Williamson
48.16 S Smith#INDvENG