BREAKING: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट के लिए 13 सदस्यीय टीम इंडिया का हुआ एलान, ये खिलाड़ी हुआ बाहर

Updated: Wed, Jan 02 2019 09:35 IST
Twitter

2 जनवरी,(CRICKETNMORE)। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गुरुवार (3 जनवरी) से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले जाने वाले चौथे और आखिरी टेस्ट मैच के लिए बीसीसीआई ने 13 सदस्यीय टीम इंडिया का एलान कर दिया है। पहले तीन मैचों में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा रहे इशांत शर्मा को टीम में जगह नहीं मिली है। 

चोट के कारण दूसरा औऱ तीसरा टेस्ट नहीं खेल पाने वाले रविचंद्रन अश्विन के खेलने पर अभी भी संशय बरकरार है। अगले 24 घंटे के अंदर उनके खेलने पर फैसला किया जाएगा। 

रोहित शर्मा के चौथे टेस्ट मैच के बाहर होने के चलते कई समीकरण बन रहे हैं। अगर अश्विन फिट हो जाते हैं तो उनकी जगह प्लेइंग इलेवन में पक्की है। अगर ऐसा नहीं हुआ तो कुलदीप यादव को मौका मिल सकता है।

इसके अलावा कप्तान विराट कोहली हनुमा विहारी को मिडल ऑर्डर में खिलाकर, केएल राहुल और मयंक अग्रवाल से पारी की शुरुआत करा सकते हैं। 

बता दें कि रोहित शर्मा हाल ही में पिता बने हैं और अपनी वाइफ और बेटी से मिलने के लिए वो भारत लौट आए हैं। रोहित वनडे सीरीज के लिए 8 जनवरी को दोबारा टीम के साथ जुड़ेंगे। 

चौथे टेस्ट के लिए 13 सदस्यीय टीम इंडिया:

विराट कोहली (कप्तान), अंजिक्य रहाणे (उप-कप्तान), केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, आर अश्विन, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें