दूसरे टी-20 में भारतीय गेंदबाजों की शानदार गेंदबाजी, भारत को 133 रनों का टारगेट !

Updated: Sun, Jan 26 2020 14:09 IST

26 जनवरी। भारतीय गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी कर न्यूजीलैंड की टीम को 20 ओवर में 5 विकेट पर 132 रन ही बनानें दिया। भारत की ओर से जडेजा ने 4 ओवर में 18 रन देकर 2 विकेट निकाले। इसेक साथ - साथ चहल ने 4 ओवर में 33 रन खर्च करवाए। इसके अलावा मोहम्मद शमी ने 4 ओवर में केवल 22 रन ही दिए।

बुमराह की बात करें तो उन्होंने भी कमाल किया और 4 ओवर में 22 रन देकर 1 विकेट लेने में सफलता पाई। शिवम दुबे ने 2 ओवर में 16 रन देकर 1 विकेट लिए।

न्यूजीलैंड की ओर से मार्टिन गप्टिल ने 20 गेंद पर 33 रन, कॉलिन मुनरो ने 25 गेंद पर 26 रन और कप्तान विलियमसन ने 20 गेंद पर 14 रनों की पारी खेली। आखिर में टिम सेइफर्ट ने  33 रन और टेलर ने 18 रन बनाकर किसी तरह न्यूजीलैंड की पारी को रन पर पहुंचाया। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें