2nd Test: भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, विराट कोहली प्लेइंग XI से हुए बाहर
भारतीय कप्तान केएल राहुल ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ जोहान्सबर्ग में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। सेंचुरियन में खेला गया पहला टेस्ट मैच जीतकर भारत तीन मैच की सीरीज में 1-0 से आगे है।
भारत को इस मुकाबले में बड़ा झटका लगा है। नियमित कप्तान विराट कोहली चोटिल होकर इस मुकाबले से बाहर हो गए हैं, उनकी जगह केएल राहुल टीम की कमान संभाल रहे हैं। कोहली की जगह हनुमा विहार को मौका मिला है।
साउथ अफ्रीका की टीम में दो बदलाव हुए हैं। संन्यास ले चुके क्विंटन डी कॉक और वियान मुल्डर की जगह काइल वेरेन और डुएन ओलिवियर को प्लेइंग इलेवन में जगह मिली है।
टीमें (प्लेइंग इलेवन)
भारत: केएल राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हनुमा विहारी, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads
साउथ अफ्रीका: डीन एल्गर (कप्तान), एडेन मार्करम, कीगन पीटरसन, रस्सी वैन डेर डूसन, टेम्बा बावुमा, काइल वेरेने (विकेटकीपर), मार्को जेन्सन, कागिसो रबाडा, केशव महाराज, लुंगी एंगिडी, डुएन ओलिवियर