रहाणे कर रहे हैं संघर्ष, जानिए भारत को जीत के लिए अब कितने रनों की है दरकार

Updated: Sun, Sep 02 2018 20:14 IST
विराट कोहली और रहाणे कर रहे हैं संघर्ष, जानिए भारत को जीत के लिए अब कितने रनों की है दरकार (Twitter)

2 सितंबर। विराट कोहली 58 रन बनाकर आउट हुए। भारत को चौथा झटका लगा।

भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के खिलाफ यहां रोज बाउल स्टेडियम में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के चौथे दिन रविवार को अबतक 3 विकेट पर 95 रन बना लिए हैं।। 245 रनों का पीछा कर रहे भारत को जीत के लिए अभी 150 रन और बनाने हैं जबकि उसके सात विकेट शेष हैं। कप्तान विराट कोहली 39 गेंदों पर 10 रन और अजिंक्य रहाणे 31 गेंदों पर 13 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। स्कोरकार्ड

इंग्लैंड के लिए जेम्स एंडरसन 15 रन पर दो विकेट और स्टुअर्ट ब्रॉड 14 रन पर एक विकेट हासिल कर चुके हैं। 

इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 271 रन बनाए और भारत के सामने जीत के लिए 245 रनों का लक्ष्य रखा। 

इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 22 रन तक शिखर धवन (17), लोकेश राहुल (0) और चेतेश्वर पुजारा (5) का विकेट गंवा दिया।  दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS 

इसके बाद कोहली और रहाणे ने लंच तक भारतीय टीम को और कोई झटका नहीं लगने दिया। दोनों बल्लेबाज चौथे विकेट के लिए 24 रन की अविजित साझेदारी कर चुके हैं। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें