भारत पर पहले वनडे में धीमे ओवर रेट के लिए जुर्माना

Updated: Fri, Jan 20 2023 15:42 IST
India penalised 60% match fee for slow over-rate in first ODI win over New Zealand.(photo:Twitter) (Image Source: IANS)

भारतीय क्रिकेट टीम पर न्यूजीलैंड के खिलाफ हैदराबाद में बुधवार को पहले वनडे में धीमे ओवर रेट के लिए मैच फीस के 60 फीसदी का जुर्माना लगाया गया है। भारत यह मैच 12 रन से जीतकर सीरीज में 1-0 से आगे है।

आईसीसी के मैच रेफरियों के एलीट पैनल के जवागल श्रीनाथ ने भारत पर निर्धारित समय में तीन ओवर पीछे रहने पर यह जुर्माना लगाया है।

आईसीसी के अनुसार हर ओवर के लिए मैच फीस के 20 प्रतिशत का जुर्माना लगाया जाता है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अपना अपराध और सजा को स्वीकार कर लिया है इसलिए औपचारिक सुनवाई की कोई जरूरत नहीं पड़ी।

मैदानी अम्पायर अनिल चौधरी और नितिन मेनन, तीसरे अम्पायर के एन अनन्तपद्मनाभन और चौथे अम्पायर जयरामन मदनगोपाल ने ये आरोप लगाए हैं।

तीन मैचों की सीरीज का दूसरा मैच 21 जनवरी को रायपुर में खेला जाएगा।

मैदानी अम्पायर अनिल चौधरी और नितिन मेनन, तीसरे अम्पायर के एन अनन्तपद्मनाभन और चौथे अम्पायर जयरामन मदनगोपाल ने ये आरोप लगाए हैं।

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

This story has not been edited by Cricketnmore staff and is auto-generated from a syndicated feed

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें