IND vs ENG Playing XI: क्या जडेजा और दुबे की होगी छुट्टी! इंग्लैंड के खिलाफ ऐसी हो सकती है इंडियन टीम

Updated: Thu, Jun 27 2024 13:29 IST
IND vs ENG Playing XI: क्या जडेजा और दुबे की होगी छुट्टी! इंग्लैंड के खिलाफ ऐसी हो सकती है इंडियन टी (India vs England Probable Playing XI)

टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का दूसरा सेमीफाइनल भारत और इंग्लैंड के बीच 27 जून (गुरुवार) को प्रोविडेंस स्टेडियम, गुयाना में खेला जाएगा। ये मैच इंडिया और इंग्लैंड, दोनों ही टीमें किसी भी हाल में जीतना चाहेगी, ऐसे में वो अपनी टीम में कुछ बड़े बदलाव कर सकती है।

शिवम दुबे और रविंद्र जडेजा की हो सकती है छुट्टी

इंडियन टीम ने टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं गंवाया है, लेकिन इसके बावजूद प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव किये जा सकते हैं। दरअसल, शिवम दुबे और रविंद्र जडेजा फॉर्म में नहीं है, ऐसे में उनकी जगह संजू सैमसन और युजवेंद्र चहल को टीम में मौका दिया जा सकता है।

शिवम दुबे ने टूर्नामेंट में 6 इनिंग खेलकर सिर्फ 107 की स्ट्राइक रेट से 106 रन बनाए हैं। उन्हें टीम में तेजी से रन नहीं बनाने के लिए चुना गया था, लेकिन वो ऐसा नहीं कर पा रहे। यही वजह है संजू सैमसन को उनकी जगह टीम में शामिल किया जा सकता है।

दूसरी तरफ रविंद्र जडेजा भी बतौर ऑलराउंडर टूर्नामेंट में कुछ खास योगदान नहीं दे पाए हैं। उन्होंने 6 मैचों में महज़ 16 रन और एक विकेट चटकाया है। यही वजह है अगर कैप्टन रोहित टीम में कोई बदलाव करना चाहे तो जडेजा की जगह टीम में युजवेंद्र चहल या मोहम्मद सिराज को चुन सकते हैं। बात करें अगर इंग्लिश टीम को तो उनकी टीम में कोई भी बदलाव होने की संभावनाएं काफी कम है।

ये भी पढ़ें: IND Vs ENG Dream11 Prediction, T20 WC 2024: रोहित शर्मा या जोस बटलर, किसे बनाएं कप्तान? यहां देखें Fantasy Team

India vs England Probable Playing XI

India Probable Playing XI: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे/संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा/युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह।

Also Read: Live Score

England Probable Playing XI : फिल साल्ट, जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, मोईन अली, लियाम लिविंगस्टोन, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, रीस टॉप्ली।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें