चौथे वनडे में भारतीय टीम में एक साथ होंगे 4 बदलाव, जानिए कैसी होगी प्लेइंग XI

Updated: Sat, Mar 09 2019 11:44 IST
चौथे वनडे में भारतीय टीम में एक साथ होंगे 4 बदलाव, जानिए कैसी होगी प्लेइंग XI Images (Twitter)

9 मार्च। रांची वनडे में भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 32 रनों से हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में अब चौथा वनडे मैच 10 मार्च को मोहाली में खेला जाएगा और विराट कोहली ने पहले ही बयान देते हुए कहा है कि आने वाले दो वनडे मैचों में बदलाव देखने को मिलेगी।

एक तरफ जहां धोनी को आखिरी 2 वनडे के लिए रेस्ट दे दिया गया है तो वहीं दूसरी ओर 3 और बदलाव चौथे वनडे में देखने को मिल सकते हैं।

धोनी की जगह ऋषभ पंत का प्लेइंग XI में आना तय है तो वहीं शिखर धवन खराब फॉर्म से जुझ रहे हैं तो उनकी जगह केएल राहुल भारतीय टीम में अपनी जगह बनाएंगे।

वहीं रविंद्र जडेजा ऑलराउंडर के तौर पर खुद को साबित करने में असफल रहे हैं तो चौथे वनडे में युजवेंद्र चहल  का खेलना तय है। उम्मीद की जा सकती है कि चौथे वनडे में विराट कोहली अपने दो मुख्य स्पिनर के साथ मैदान पर उतरेंगे।

तेज गेंदबाजी डिपार्टमेंट में मोहम्मद शमी को आराम दिया जाएगा और भुवनेश्वर कुमार अपनी जगह बनाते हुए दिखाई देंगे।

चौथे वनडे के लिए भारतीय प्लेइंग XI इस तरह हो सकती है

केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, अंबाती रायडू, ऋषभ पंत, केदार जाधव, विजय शंकर, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव जसप्रीत बुमराह

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें