IND vs ENG 3rd T20: क्या तीसरा टी20 मैच खेलेंगे मोहम्मद शमी? भारत की Playing XI में हो सकते हैं ये 2 बदलाव
India Playing XI For 3rd T20: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है जिसका तीसरा और महत्वपूर्ण मुकाबला मंगलवार, 28 जनवरी को राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेला जाएगा। यही वजह है आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं कि तीसरे टी20 के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है।
क्या मोहम्मद शमी खेलेंगे तीसरा टी20?
भारतीय टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज़ मोहम्मद शमी इंग्लैंड के खिलाफ चुनी गई भारतीय टीम का हिस्सा हैं, हालांकि उन्हें शुरुआती दो मुकाबलों के लिए प्लेइंग इलेवन में नहीं चुना गया। गौरतलब है कि तीसरे टी20 से पहले भारतीय टीम के नए बैटिंग कोच सीतांशु कोटक ने ये साफ कर दिया है कि मोहम्मद शमी पूरी तरह फिट हैं, हालांकि वो राजकोट में खेलेंगे या नहीं इसका फैसला हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान सूर्यकुमार यादव ही लेंगे।
ये भी जान लीजिए कि अगर मोहम्मद शमी ये मैच खेलते हैं तो ऐसे में उन्हें रवि बिश्नोई की जगह पर टीम में शामिल किया जा सकता है।
इस धाकड़ फिनिशर की भी हो सकती है एंट्री
टीम इंडिया राजकोट टी20 के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन में एक धाकड़ फिनिशर भी शामिल कर सकती है। जी हां, हम बात कर रहे हैं मिडिल ऑर्डर बैटर रमनदीप सिंह की। रमनदीप को रिंकू सिंह और नीतीश कुमार रेड्डी की जगह टीम में चुना गया है। ऐसे में उन्हें तीसरे टी20 में ध्रुव जुरेल की जगह प्लेइंग इलेवन में जगह दी जा सकती है। आपको बता दें कि ये तूफानी फिनिशर बॉलिंग करके भी योगदान करने की क्षमता रखता है।
गौरतलब है कि इस सीरीज में भारतीय टीम शुरुआती दोनों ही मुकाबले जीती है और उन्होंने इंग्लैंड पर 2-0 की बढ़त बना हासिल कर ली है।
इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी20 के लिए ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन
Also Read: Funding To Save Test Cricket
अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रमनदीप सिंह/ध्रुव जुरेल, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी/रवि बिश्नोई।