IND vs ENG 4th T20: बदल जाएगी टीम इंडिया की प्लेइंग XI, इन 2 खिलाड़ियों का कटेगा पत्ता! चैंपियन बॉलर की होगी वापसी

Updated: Fri, Jan 31 2025 16:29 IST
India Probable Playing XI For 4th T20

India Playing For 4th T20: भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला शुक्रवार, 31 जनवरी को MCA स्टेडियम, पुणे में खेला जाएगा। टीम इंडिया पिछला मुकाबला जो कि राजकोट में खेला गया था, वो 26 रनों से हारने के बाद ये मैच खेलने वाली है, ऐसे में उनकी प्लेइंग इलेवन में कुछ अहम बदलाव हो सकते हैं।

ये 2 खिलाड़ी प्लेइंग XI से हो सकते हैं बाहर

इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी20 के लिए भारतीय टीम दो बदलाव करते हुए स्पिन गेंदबाज़ रवि बिश्नोई और विकेटकीपर बैटर ध्रुव जुरेल को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर सकती है। गौरतलब है कि रवि बिश्नोई ने सीरीज में शुरुआती तीनों ही मैच खेले हैं, लेकिन इस दौरान वो सिर्फ एक ही विकेट चटका पाए हैं। इसके इतर दूसरी तरफ वरुण चक्रवती ने 3 मैचों में 10 विकेट और अक्षर पटेल ने 5 विकेट झटके हैं।

गौरतलब है कि ध्रुव जुरेल को भी प्लेइंग इलेवन से बाहर किया जा सकता है। पिछले मैच में उन्हें नंबर-8 पर बैटिंग के लिए भेजा गया था जिस वजह से वो कुछ खास नहीं कर पाए थे और सिर्फ 2 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए थे। दो इनिंग में जुरेल के बैट से 6 रन निकले हैं।

अर्शदीप सिंह और रिंकू सिंह की हो सकती हैं वापसी

25 वर्षीय अर्शदीप सिंह को तीसरे टेस्ट में आराम दिया गया था, लेकिन अब उनकी मैदान पर वापसी हो सकती है। गौरतलब है कि अर्शदीप टीम इंडिया के टी20 इंटरनेशनल के नंबर-1 गेंदबाज़ हैं। उन्होंने 62 टी20 इंटरनेशनल में 98 विकेट चटकाए हैं। अर्शदीप के अलावा रिंकू सिंह की भी प्लेइंग इलेवन में वापसी हो सकती है। रिंकू चोटिल होने के कारण दूसरे और तीसरे टी20 से बाहर थे। रिंकू की जगह रमनदीप सिंह को भी प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है।

इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी20 के लिए ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन

Also Read: Funding To Save Test Cricket

संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह/रमनदीप सिंहय/ध्रुव जुरेल, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह/रवि बिश्नोई।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें