India vs England: इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए टीम इंडिया का संभावित प्लेइंग XI, इस दिग्गज की होगी वापसी

Updated: Wed, Feb 03 2021 17:24 IST
Indian Cricket Team, Photo Credit: Twitter

विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम शुक्रवार (5 फरवरी) को चेन्नई के एम.ए चिदंबरम स्टेडियम में टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेलने उतरेगी। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मिली शानदार जीत के बाद इस सीरीज के लिए भारतीय टीम में कई खिलाड़ियों में कई बदलाव हुए हैं। ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और तेज गेंदबाज इशांत शर्मा जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। 

चोट के कारण जसप्रीत बुमराह,रविचंद्रन जैसे खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे और आखिरी टेस्ट मैच में नहीं खेल पाए थे। ऐसे में पहले टेस्ट में भारत के प्लेइंग XI में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं। 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के बाद बाहर होने के बाद कप्तान विराट कोहली वापसी कर रहे हैं। 

रोहित शर्मा और शुभमन गिल को ओपनिंग की जिम्मेदारी मिलना तय है। दोनों ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी दो टेस्ट में भारतीय टीम को अच्छी शुरूआत दी थी। मिडल ऑर्डर की जिम्मेदारी पहले की तरह ही चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली और अंजिक्य रहाणे के कंधों पर रहेगी। 

 

विकेटीकपर बल्लेबाज की भूमिका ऋषभ पंत निभाएंगे। पंत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अपने प्रदर्शन से सबका दिल जीता था। 

पिच का मिजाज देखते हुए भारत पहले टेस्ट में तीन स्पिनरों के साथ उतर सकता है। रविचंद्रन अश्विन और कुलदीप यादव का खेलना तय लग रहा है। वॉशिंगटन सुंदर या अक्षर पटेल में से कोई एक तीसरे स्पिनर के तौर पर खेल सकता है। दोनों गेंदबाजी के साथ-साथ निचले क्रम में अपनी बल्लेबाजी से भी कमाल दिखा सकते हैं। 

तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी अनुभवी इशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह के कंधों पर होगी जो पहली बार भारतीय सरजमीं पर पहली बार टेस्ट मैच खेलेंगे। बता दें कि इशांत चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर हो गए थे। 

इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए भारत की संभावित XI

रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें