IND vs AUS: दूसरे टी-20 में इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतर सकती है टीम इंडिया, रोहित शर्मा समेत 3 बदलाव संभव

Updated: Tue, Feb 26 2019 16:42 IST
Twitter

26 फरवरी,(CRICKETNMORE)। ऑस्ट्रेलिया के हाथों पहले टी-20 मैच में तीन विकेट से करीबी हार झेलने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम बुधवार को यहां एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाले दूसरे और आखिरी मैच को जीतकर सीरीज बचाना चाहेगी। 

भारत ने रविवार को विशाखापट्टनम में खेले गए पहले टी-20 मैच में सात विकेट पर 126 रन बनाए थे और एक समय उसने मैच को अपने कब्जे में ले लिया था। लेकिन आखिरकार उसे तीन विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। 

पहले मैच में मेजबान टीम का मध्यक्रम पूरी तरह से फ्लॉप रहा था। भारत के सिर्फ तीन बल्लेबाज केएल राहुल(50), महेंद्र सिह धोनी (नाबाद 29) और कप्तान विराट कोहली (24) ही दहाई के आंकड़े तक पहुंच पाए थे।

दूसरे टी-20 के लिए भारत के प्लेइंग इलेवन में कई बड़े बदलाव हो सकते हैं। रोहित शर्मा को आराम देकर शिखर धवन को वापस बुलाया जा सकता हैय़ इसके अलावा दिनेश कार्तिक की जगह विजय शंकर और मयंक मार्कंडेय की जगह सिद्दार्थ कौल को मौका मिल सकता है। 

भारत (संभावित प्लेइंग इलेवन)

शिखर धवन, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), ऋषभ पंत, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक / विजय शंकर, क्रुनाल पांड्या, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल, मयंक मार्कंडेय / सिद्दार्थ कौल, जसप्रित बुमराह
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें