गुलाबी गेंद से होने वाले मैच पर बारिश का साया

Updated: Fri, Jun 17 2016 19:31 IST
ईडन गार्डन्स ()

कोलकाता, 17 जून (CRICKETNMORE): ईडन गार्डन्स स्टेडियम में 18-21 जून तक गुलाबी गेंद से खेले जाने वाले पहले मैच में बारिश बाधा बन सकती है। भारतीय मौसम विभाग (एमईटी) ने अगले दो दिनों तक यहां भारी बारिश की भविष्यवाणी की है। भारत में गुलाबी गेंद से खेले जाने वाले पहले मैच में कोलकाता के सिटी क्लब मोहन बागान और भवानीपुर आमने-सामने होंगे। 

एमईटी के अधिकारी ने शुक्रवार को बताया, "शनिवार को 60 से 70 फीसदी तक भारी बारिश की आशंका है। इस दिन रुक-रुक कर बारिश होगी जोकि रविवार तक चलेगी।"

मैच शनिवार को 2:30 बजे से शुरू होगा। 

इसका सीधा प्रसारण बीसीसीआई के आधिकारिक प्रसारणकर्ता पर किया जाएगा। बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) के अध्यक्ष सौरव गांगुली इस आयोजन को सफल बनाने में कोई कम नहीं छोड़ना चाहते। 

हालांकि स्टेडियम बारिश की समस्या से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है, लेकिन लगातार बारिश उसके लिए भी चिंता का कारण बन सकती है।

एजेंसी

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें