ENG vs IND: टेस्ट मैच के पहले दिन पर पड़ी बारिश की छाया, लंच तक भारत ने बिना विकेट खोए बनाए 46 रन
भारत और इंग्लैंड के बीच यहां लॉर्ड्स मैदान पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के पहले दिन बारिश की छाया पड़ी और समय से पहले लंच की घोषणा की गई। लंच ब्रेक तक टीम इंडिया ने बिना विकेट खोए 46 रन बनाए हैं।
भारत की ओर से सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा 66 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 35 रन और लोकेश राहुल 46 गेंदों पर 10 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। इससे पहले, टॉस में भी बारिश के कारण विलंब हुआ था। इंग्लैंड ने फिर टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया।
लंच होने में 40 मिनट का समय शेष था तभी बारिश के कारण मैदान को ढका गया लेकिन कुछ देर बाद लंच की घोषणा की गई।
भारत ने इस मैच के लिए चोटिल शार्दुल ठाकुर की जगह तेज गेंदबाज इशांत शर्मा को टीम में लिया है।