IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी 3 वनडे मैचों के लिए टीम इंडिया घोषित, दो खिलाड़ियों की हुई वापसी

Updated: Thu, Oct 25 2018 15:51 IST
© IANS

25 अक्टूबर,(CRICKETNMORE)। वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले वनडे सीरीज के आखिरी तीन मैचों के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने 15 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है। टीम में तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह की वापसी हुई है। 

ॉमोहम्मद शमी को बाकी बचे तीन मैचों में मौका दिया गया है।  इसके पीछे की वजह उन्हें ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले आराम देना हो सकता है। शमी ने पहले दो वनडे डे मैचों में 3 विकेट हासिल किए थे। इसके अलावा टीम में कोई और बदलाव नहीं किया गया है। 

वहीं भुवनेश्रर और बुमराह को एशिया कप के बाद पहले दो वनडे मैचों की लिए आराम दिया गया था। ये हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर्स की खूबसूरत वाइफ्स,देखें PICS  

भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा वनडे मुकाबला शनिवार (27 अक्टूबर) को पुणें में खेला जाएगा। पांच मैचों की सीरीज में भारत इस समय 1-0 से आगे है। 

आखिरी तीन वनडे के लिए भारतीय टीम

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), शिखर धवन, अंबाती रायुडू, ऋषभ पंत, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रित बुमरा, खलील अहमद, उमेश यादव, केएल राहुल , मनीष पांडे

 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें