IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा, ये खिलाड़ी बना नया उप-कप्तान

Updated: Thu, Sep 25 2025 13:31 IST
Image Source: Google

India vs West Indies Test Series 2025: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने गुरुवार (25 सितंबर) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली दो टेस्ट मैच की सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा कर दी है। ऋषभ पंत चोट से उबर रहे हैं और सीरीज का हिस्सा नहीं है, उनकी जगह ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को टीम का उप-कप्तान बनाया गया है। 

टीम में करुण नायर और अभिमन्यु ईश्वरन को जगह नहीं मिली है। नायर ने इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से 8 साल बाद भारतीय टीम में वापसी की थी। इन दोनों के अलावा इंग्लैंड दौरे का हिस्सा रहे आकाश दीप, अंशुल कंबोज, अर्शदीप सिंह और शार्दुल ठाकुर भी टीम का हिस्सा नहीं हैं। स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल की टीम में वापसी हुई है। 

इसके अलावा टीम में देवदत्त पडिक्कल की वापसी हुई है, जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में टीम का हिस्सा थे। पडिक्कल ने हाल में ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ पहले चार दिवसीय मुकाबले में 150 रन की शानदार पारी खेली। ध्रुव जुरेल और एन जगदीसन टीम में दो स्पेशलिस्ट विकेटकीपर हैं, और जुरेल इस रोल के लिए संभवत: पहली पसंद होंगे।

भारत की वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट मैच सीरीज का पहला मैच 2 अक्टूबर को अहमदाबाद में होगा और दूसरा मैच 10 अक्टूबर से दिल्ली में शुरू होगा। इंग्लैंड के खिलाफ हुई पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के बाद भारतीय टीम के 28 पॉइंट्स हैं और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 की टेबल में तीसरे नंबर पर काबिज है। भारत से आगे पॉइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका की टीम है।

वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैच की सीरीज के लिए भारतीय टीम

Also Read: LIVE Cricket Score

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साईं सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा (उप-कप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नीतीश कुमार रेड्डी. एन जगदीशन (विकेटकीपर), मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें