VIDEO: क्रांति गौड़ ने वर्ल्ड कप में मचाया धमाल, एक हाथ से पकड़ा गज़ब का कैच

Updated: Fri, Oct 10 2025 11:05 IST
Image Source: Google

विशाखापत्तनम में चल रहे आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 के मुकाबले में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच एक रोमांचक मैच देखने को मिला। इस मैच में बेशक भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा लेकिन भारतीय तेज़ गेंदबाज़ क्रांति गौड़ ने करोड़ों दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने इस मैच में दो विकेट लेने के साथ ही अपनी शानदार फील्डिंग से हर किसी को दीवाना बना लिया।

मैच की शुरुआत में ही भारतीय तेज़ गेंदबाज़ क्रांति गौड़ ने अपनी फुर्ती और चतुराई से सबका दिल जीत लिया। साउथ अफ्रीका की बल्लेबाज़ तज़मीन ब्रिट्स ने पारी के तीसरे ओवर की दूसरी गेंद पर क्रांति को स्ट्रेट ड्राइव मारा। उनके द्वारा खेला गया ये शॉट हवा में था और क्रांति से ज्यादा दूर नहीं था। गौड़ ने तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए एक हाथ से बाएं ओर डाइव लगाकर इस शानदार कैच को पकड़ लिया। इस शानदार प्रयास से उन्होंने ब्रिट्स को बिना खाता खोले पवेलियन भेज दिया।

उनका ये कैच सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और कमेंटेटरों ने भी उनकी तारीफ की। इस विकेट ने भारत को शुरुआती बढ़त दिलाई और टीम का मनोबल भी बढ़ाया। हालांकि, शुरुआती विकेट गंवाने के बाद अफ्रीकी टीम ने पुछल्ले बल्लेबाजों की मदद से मैच जीत लिया और लगातार दूसरी जीत हासिल करके अंक तालिका में भी टॉप-4 में प्रवेश कर लिया।

Also Read: LIVE Cricket Score

भारतीय महिला टीम को हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में इस वर्ल्ड कप में पहली हार का सामना करना पड़ा है और इस मैच में हार के बाद टीम इंडिया अंक तालिका में तीसरे स्थान पर खिसक गई है। टूर्नामेंट की शुरुआत में टीम ने लगातार दो जीत दर्ज की थीं, लेकिन अब आने वाले तीन मुकाबले बेहद मुश्किल हैं, ये तीन मुकाबले ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के खिलाफ हैं। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड वर्तमान में तालिका में शीर्ष दो स्थानों पर काबिज हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें