IND vs AUS: जस्टिन लैंगर बोले- '2 साल पहले अपने इतिहास में पहली बार हमें हराने का हकदार था भारत, लेकिन अब...'

Updated: Mon, Nov 16 2020 10:56 IST
Justin Langer

India Tour Of Australia 2020-21: ऑस्ट्रेलिया के कोच जस्टिन लैंगर को भरोसा है कि उनके गेंदबाजों ने भारत के खिलाफ अपनी पिछली सीरीज़ से सबक सीखा है। लैंगर का मानना ​​है कि दो साल के दौरान मिले अनुभव ने उनके गेंदबाज़ों को बेहतर क्रिकेटर बना दिया है।

सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड से बातचीत के दौरान जस्टिन लैंगर ने कहा, 'वह तब मुश्किल हो गया था क्योंकि भारत अपने खेल में टॉप पर था, वह अपने इतिहास में पहली बार हमें हराने के हकदार थे। लेकिन हमारे लोग अब दो साल बेहतर हैं और बहुत सारे भारतीय खिलाड़ी समान हैं, और अधिक अनुभवी हैं। मैं इस सीरीज़ के लिए इंतजार नहीं कर सकता।'

लैंगर ने आगे कहा, 'अगर मैं उस समय (2018-19) में वापस जाऊंगा, तो हम पर्थ टेस्ट मैच जीतने के बाद MCG में टॉस हार गए संभवत टेस्ट क्रिकेट में मैंने पहली बार इतना फ्लैट विकेट देखा। भारत ने करीब दो दिनों तक गेंदबाजी की। और फिर हमें वापस SCG में अगले टेस्ट मैच में एक फ्लैट विकेट पर ही खेलना पड़ा।'

बता दें कि भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में ही तीन वनडे, तीन टी-20 और चार टेस्ट मैच की सीरीज खेलनी है। ऐसे में निश्चित तौर पर भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया का यह दौरा आसान नहीं रहने वाला है। वनडे सीरीज का शूरूआत 27 नवंबर से होगी। वहीं टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 17 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाना है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें