WTC Final के दौरान दिनेश कार्तिक को पड़ी थी गालियां, कारण चौंकाने वाला
भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक कमेंटेटर की भूमिका में नजर आ रहे थे।
हालांकि अब दिनेश कार्तिक ने इस बात का खुलासा किया है कि उन्हें उश बड़े मुकाबले के दौरान मौसम का हाल बताने के लिए गालियां पड़ी थी। गौरतलब है कि भारत और कीवियों के बीच यह मुकाबला साउथहैंपटन के मैदान पर खेला गया था जहां बारिश ने मैच में बखूबी अपनी बाधा डाल रही थी। लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम के फैंस दिनेश कार्तिक के देर से मौसम का हाल बताने के कारण उनसे खुश नहीं थे और उन्होंने ट्विटर पर उन्हें खरी खोटी सुनाई।
दिनेश कार्तिक ने गौरव कपूर के साथ बातचीत करते हुए कहा,"वेदर मैन बनना दो धारी तलवार है और मुझे यह चीज हमेशा याद रहेगी। पहले दिन आपको बहुत सारी तारीफ मिली। दूसरी दिन भी खुशी मिली और तीसरे दिन उन्होंने मुझे गालियां देनी शुरू कर दी। मैं सोना चाहता था और मैं हर दिन सुबह 6 बजे उठकर मौसम का हाल नहीं बता सकता था।"
दिनेश कार्तिक ने आगे बात करते हुए कहा,"वो सोशल मीडिया की चीजों को बहुत ज्यादा गंभीरता पूर्वक ले लेते है। वो मुझे गाली देकर उठाते थे और कहते थे कि मैं क्या कर रहा हूं। और भी बहुत सारी चीजें जो मैं यहां नहीं बता सकता। सिर्फ न उठने के लिए ऐसा सुनना बेहद कठिन था लेकिन आपको उनकी उम्मीदों पर खरा उतरना पड़ता है। बारिश हो रही है यह कहने के लिए मुझे गालियां पर रही थी।"