दूसरे टी- 20 से भारत की टीम से बाहर होगा दिग्गज, इस अनुभवी गेंदबाज की होगी वापसी
28 जनवरी, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। पहले टी- 20 में भारत की टीम को इंग्लैंड ने 7 विकेट से हरा दिया। पहले टी- 20 में भारत की ऑल राउंड परफॉर्मेंस बेहद ही औसत रही थी लेकिन वहीं दूसरी तरफ इंग्लैंड ने गेंदबाजी और बल्लेबाजी से भारत को चारो खाने चित कर दिया था।
ऐसे में नागपुर टी- 20 में भारत को सीरीज बचाने के लिए किसी भी हालत में जीत जरूरी है। ऐसे में देखना होगा कि विराट कोहली दूसरे टी- 20 में क्या टीम में तब्दीली करते हैं या फिर नहीं.. वैसे हम आपको बताते हैं दूसरे टी- 20 के लिए संभावित इलेवन..
ओपनिंग में केएल राहुल और कोहली..
केएल राहुल –
खराब फॉर्म से लगातार चल रहे के एल राहुल के लिए दूसरे टी – 20 में किसी भी किमत पर अच्छी बल्लेबाजी करने पड़ेगी। हाल के सीरीज में भारत की ओपनिंग बेहद ही खराब रही है जिसके कारण भारत मैच के दौरान शुरूआत में ही दबाव में आ जाता है। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले केएल राहुल के लिए बाकी बचे 2 टी- 20 किसी इम्तिहान से कम नहीं हैं।
इंग्लैंड से मिली हार के बाद कोहली को झटका, इस मामले में दिग्गज ने पछाड़ा
विराट कोहली:
पहले टी- 20 में ओपनिंग करके कोहली ने भारतीय फैन्स को चकित कर दिया था। मैच के बाद कोहली ने क्रिकेट फैन्स और क्रिकेट पंडित के संशय को दूर करते हुए बयान दिया था कि जब तक रोहित शर्मा फिट नहीं हो जाते वो टी- 20 में ओपनिंग की जिम्मेदारी संभालेगें।
उन्होंने ये भी कहा कि आईपीएल में ओपनिंग करता आया हूं जिससे मुझे टी- 20 फॉर्मेट में ओपनर की भूमिका निभाने में कोई गुरेज नहीं है। अब देखना होगा कि दूसरे टी- 20 में क्या भारत की यह नई ओपनिंग जोड़ी भारत को अच्छा शुरुआत दे पाने में समर्थ हो पाएगी। भारत के स्टार खिलाड़ी के पिता का निधन, टीम इंडिया को छोड़कर पहुंचे घर
तीसरे नंबर पर सुरेश रैना संभालेगे कोहली की जगह-
काफी दिनों से भारतीय टीम से बाहर रहे सुरेश रैना ने कानपुर टी- 20 में वापसी करते हुए धमाकेदार 34 रन की पारी खेली। रैना जब तक मैदान पर थे भारत आसानी से रन बनाता जा रहा था लेकिन रैना के आउट होते ही भारत की रन गति धीमी हो गई।
ऐसे में दूसरे टी- 20 में एक बार फिर सुरेस रैना भारत के लिए अहम कड़ी साबित हो सकते हैं। सुरेश रैना के लिए भी खुद को 50 ओवर वाले फॉर्मेट में वापसी करने के लिए बाकी बचे दोनों टी- 20 में चयनकर्तोंओं को आकृषित करने के लिए अलग करना होगा।
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में युवराज सिंह ने अच्छी बल्लेबाजी की थी। जिससे सभी को उम्मीद है कि टी – 20 में युवी उसी फॉर्म को बरकारार रखेगें। लेकिन पहले टी- 20 में ऐन मौके पर युवी ने अपना विकेट फैंक दिया। युवी ने पहले टी- 20 में केवल 12 रन ही बना सके।
सभी जानते हैं कि युवी छोटे फॉर्मेट में कितने खतरनाक साबित हो सकते हैं। कोहली भी चाह रहे होगें कि मीडिल ऑर्डर में युवराज अच्छी पारी खेलकर बल्लेबाजी में स्थिरता प्रदान करें।
धोनी नंबर 5 पर करेंगे बल्लेबाजी
बतौर खिलाड़ी धोनी बिल्कुल फ्री होकर खेल रहे हैं। चाहे मैदान पर विकेटकीपिंग कर रहे हों या फिर बल्लेबाजी। बतौर बल्लेबाज धोनी भारतीय टीम के लिए अहम हैं।
पहले टी- 20 में धोनी सर्वोच्च स्कोरर रहे थे हालांकि अंतिम ओवरों में धोनी इंग्लैंड के कसी हुई गेंदबाजी के सामने बड़ा स्ट्रोक नहीं लगा सके लेकिन टी- 20 में नंबर 5 का बल्लेबाजी ऑर्डर बेहद ही अहम है ऐसे में धोनी को दूसरे वनडे में तेजी से रन बनानें का दबाव होगा। मनीष पांडे को मिलेगा अंतिम मौका
मनीष पांडे: पहले टी- 20 में कुछ कमाल नहीं कर पाने वाले मनीष पांडे की काबिलियत को देखते हुए चयनकर्ता मनीष पांडे को मौका देना चाहेंगे।
मनीष पांडे के पास अंतिम समय में बड़े स्ट्रोक खेलने की काबिलियत है ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी को देखते हुए दबाव वाले मैच में कोहली चाहेगें कि मनीष पांडे को मौका देखकर उनके अमुभव को बढ़ाया जा सके।
अश्विन के नहीं होने पर टी- 20 में पांड्या निभाएगे ऑलराउंडर की भूमिका
भारतीय टीम के लिए नए ऑलराउंडर बनते जा रहे हार्दिक पांड्या दूसरे टी- 20 में अहम कड़ी निभा सकते हैं। हालांकि बल्लेबाजी में पांड्या बड़े स्ट्रोक लगाने में माहिर हैं लेकिन कोहली को पांड्या से दूसरे टी- 20 में गेंदबाजी से भी कमाल करने की उम्मीद लगाए होगें।
अमित मिश्रा:
अनुभवी अमित मिश्रा की दूसरे टी- 20 में वापसी करने की उम्मीद है। गौरतलब है कि पहले टी- 20 में कोहली दो नए स्पिन गेंदबाजों के सहारे मैदान पर उतरे थे लेकिन छोटे फॉर्मेट में मिश्रा भारत के लिए बेहद अहम है।
पहले टी- 20 में कोहली को इसका आभास शायद हो गया होगा। ऐसे में करो या मरो वाले मैच में परवेज रसूल की जगह अमित मिश्रा की टीम में वापसी होगी। युजवेंद्र चहल बनाएगें चैंपियंस ट्रॉफी में अपनी जगह⇒
युजवेंद्र चहल: पहले टी- 20 में अपनी स्पिन से कमाल की गेंदबाजी कर इंग्लैंड के बल्लेबाजों को परेशआन करने में युजवेंद्र चहल काफी सफल रहे थे पहले टी- 20 में सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज भी बने थे।
ऐसे में दूसरे टी- 20 में अमित मिश्रा का साथ देने के लिए युजवेंद्र चहल फिर से तैयार होगें। भुवनेश्वर कुमार की होगी वापसी
मोहम्मद शमी के ना होने से भुवनेश्वर कुमार भारत के लिए तेज गेंदेबाजी का नेतृत्व कर रहे हैं। पहले टी- 20 में भुवी को टीम में जगह नहीं मिली थी लेकिन नागपुर में होने वाले अहम मुकाबले के लिए भुवी को टीम में बुलाया जा सकता है। आशिष नेहरा या फिर जसप्रीत बुमराह, किसी एक को मिलेगा मौका⇔
चोट से वापस आने के बाद नेहरा जी ने पहले टी- 20 में 3 ओवर में 31 रन खर्च किए थे। इंग्लैंड से मिली हार के बाद कोहली को झटका, इस मामले में दिग्गज ने पछाड़ा
अनुभव को देखते हुए जसप्रीत बुमराह की जगह नेहरा को टीम में शामिल किया जा सकता है। नेहरा स्वींग करने में माहिर हैं ऐसे में देखना होगा क्या कोहली जसप्रीत की जगह नेहरा को अंतिम इलेवन में खेलाएगें। जसप्रीत बुमराह को भी मिल सकता है मौकाै
पहले टी- 20 मे हालांकि बुमराह कोई कमाल नहीं दिखा सके लेकिन यॉर्कर फेंकने की कला में माहिर होने के कारण छोटे फॉर्मेट में बुमराह काफी अहम हैं।
बुमराह ने टी- 20 में अबतक 22 मैच में 28 विकेट चटका चुके हैं। कल करो या मरो वाले मैच में कोहली के लिए बुमराह और नेहरा में किसी एक का चुनाव करना होगा।