IND vs AUS 1st T20I: सूर्यकुमार यादव और मैथ्यू वेड करेंगे कप्तानी; ये हो सकती है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI

Updated: Wed, Nov 22 2023 13:49 IST
Suryakumar Yadav and Matthew Wade

IND vs AUS Probable Playing XI, 1st T20 Match: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच गुरुवार (23 नवंबर) से पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है जिसका पहला मुकाबला विशाखापट्टनम में खेला जाएगा। विश्व कप 2023 अभी-अभी खत्म हुआ है ऐसे में टी20 सीरीज के लिए इन दोनों ही टीमों के नामी खिलाड़ियों को आराम दिया गया है ऐसे में एक बी टीम, लेकिन मजबूत टीम दोनों ही तरफ से नज़र आने वाली है।

इंडियन टीम की कप्तानी मिस्टर 360 सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई है, वहीं टीम के उपकप्तान हाल ही में इंडियन टीम को चीन में हुए एशियन गेम्स में गोल्ड जितवाने वाले ऋतुराज गायकवाड़ होंगे। गायकवाड़ के अलावा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, ईशान किशन और रिंकू सिंह जैसे युवा खिलाड़ियों को भी जगह दी गई है। इंडियन टीम के लिए ओपनिंग जायसवाल और गायकवाड़ की जोड़ी कर सकती है।

बात करें अगर ऑस्ट्रेलियाई टीम की तो येलो आर्मी की तरफ से भी एक बी टीम देखने को मिलने वाली है। डेविड वॉर्नर पहले टीम का हिस्सा थे, लेकिन अब उन्होंने अचानक अपना नाम सीरीज से वापस ले लिया है। मैथ्यू वेड बतौर कप्तान टीम को लीड करने वाले हैं। वहीं स्टीव स्मिथ टीम के लिए ओपनिंग करते नजर आ सकते हैं। अगर स्मिथ ओपन नहीं करते तो मैथ्यू शॉर्ट और हेड की जोड़ी ये काम कर सकती है।

 

India Probable Playing XI

यशस्वी जयसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, शिवम दुबे/आवेश खान, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, रवि बिश्नोई।

Australia Probable Playing XI

मैथ्यू शॉर्ट, ट्रेविस हेड, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (कप्तान और विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, सीन एबॉट, नाथन एलिस, जेसन बेहरेनडॉर्फ, एडम ज़म्पा।

यहां देखें पूरा इंडियन और ऑस्ट्रेलियाई स्क्वाड

भारत - सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उप-कप्तान), ईशान किशन, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान, मुकेश कुमार।

Also Read: Live Score

ऑस्ट्रेलिया - मैथ्यू वेड (कप्तान), जेसन बेहरेनडोर्फ, सीन एबॉट, टिम डेविड, नाथन एलिस, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, स्पेंसर जॉनसन, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर सांघा, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, एडम ज़म्पा

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें