IND vs AUS 2nd T20I: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में बढ़त बनाना चाहेगी टीम इंडिया, जानें संभावित XI और रिकॉर्ड
India vs Australia 2nd T20I Preview: भारत औऱ ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार (26 नवंबर) को तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में दूसरा टी-20 इंटरनेशनल मुकाबला खेला जाएगा। पांच मैच की सीरीज में फिलहाल भारतीय टीम 1-0 से आगे हैं। विशाखापत्तनम में खेले गए पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 2 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।
पहले मुकाबले में भारत के लिए बल्लेबाजी में कप्तान सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ा था, जिसके दम पर टीम ने जीत का विशाल लक्ष्य हासिल किया। वहीं रिंकू सिंह ने एक बार फिनिशर की भूमिका निभाई। गेंदबाजी में प्रसिद्ध कृष्णा और रवि बिश्नोई ने 1-1 विकेट लिया लेकिन दोनों ही बहुत महंगे भी साबित हुए। मुकेश कुमार ने अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया।
ऑस्ट्रेलिया के लिए जोश इंग्लिस ने शानादार बल्लबाजी की और अपनी टीम के लिए इस फॉर्मेट में सबसे तेज शतक बनाया। वहीं वर्ल्ड कप में बेरंग दिखे स्टीव स्मिथ ने ओपनिंग करते हुए अर्धशतक जड़ा। मार्कस स्टोइनस और नाथन एलिस के अलावा बाकी सभी खिलाड़ियों ने विकेट चटकाए।
ऐसा रहेगा मौसम
एक्यूवेदर के अनुसार रविवार को तिरुवनंतपुरम में दोपहर 2 बजे के आसपास के बारिश को होने की संभावना है। लेकिन शाम के समय मौसम साफ रहने का अनुमान है। शनिवार को भी तिरुवनंतपुरम में बारिश हुई थी।
भारत-ऑस्ट्रेलिया का टी-20 रिकॉर्ड
भारत औऱ ऑस्ट्रेलिया के बीच इस फॉर्मेट में कुल 27 मैच खेले गए हैं। जिसमें भारत ने 16 और ऑस्ट्रेलिया ने 10 मैच जीते हैं, वहीं 1 मैच बिना परिणाम के खत्म हुआ है। भारत की धरती पर भारतीय टीम के खिलाफ खेले गए 11 टी-20 मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 4 मैच जीते हैं।
टीमें
भारत की संभावित XI: ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जयसवाल, इशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा।
Also Read: Live Score
ऑस्ट्रेलिया संभावित XI: मैथ्यू शॉर्ट, स्टीवन स्मिथ, जोश इंग्लिस, आरोन हार्डी, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (कप्तान और विकेटकीपर), सीन एबॉट, नाथन एलिस, जेसन बेहरेनडॉर्फ, तनवीर सांघा।