भारत-ऑस्ट्रेलिया के तीसरे वनडे में बन सकते हैं कई रिकॉर्ड, रोहित शर्मा-ईशान किशन के पास इतिहास रचने का मौका

Updated: Tue, Sep 26 2023 14:24 IST
India vs Australia 3rd ODI Stats Preview Rohit Sharma Ishan Kishan on the verge for creating history (Image Source: Twitter)

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच बुधवार (27 सितंबर) को राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में तीसरे और आखिरी वनडे मैच खेला जाएगा। पहले दो मुकाबले जीतकर भारतीय टीम सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना चुकी है। इस मुकाबले में भारत की निगाहें क्लीन स्वीप पर होंगी, वहीं ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप से पहले जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी। इस मुकाबले में कई रिकॉर्ड्स भी बन सकते हैं, आइए डालते हैं एक नजर।

गिल बना सकते हैं वर्ल्ड रिकॉर्ड

शुभमन गिल अगर इस मैच में 83 रन बना लेते हैं तो वनडे में सबसे तेज 2000 रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। 2019 में डेब्यू करने वाले गिल ने 35 पारियों में 66.10 की औसत से 1917 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने 6 शतक और 9 अर्धशतक बनाए हैं। वनडे में सबसे तेज 2000 रन बनाने का रिकॉर्ड फिलहाल साउथ अफ्रीका के हाशिम अमला के नाम है। अमला ने 40 पारियों में इस आंकड़े को हासिल किया था।

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के

रोहित अगर इस मैच में 9 छक्के जड़ने में कामयाब होते हैं तो इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में क्रिस गेल को पछाड़कर पहले स्थान पर पहुंच जाएंगे। रोहित तीनों फॉर्मेट को मिलाकर 545 छक्के जड़ चुके हैं, वहीं गेल के नाम 553 छक्के दर्ज हैं। 

स्टीव स्मिथ के 5000 वनडे रन

स्टीव स्मिथ अगर 20 बना लेते हैं तो ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे में सबसे तेज 5000 रन बनाने के मामले में चौथे स्थान पर पहुंच जाएंगे। स्मिथ ने अब तक 128 पारियों में 44.07 की औसत से 4980 रन बनाए हैं। 

कोहली-धवन को पछाड़ सकते हैं ईशान

Also Read: Live Score

ईशान किशन को वनडे इंटरनेशनल में 1000 रन पूरे करने के लिए 114 रनों की जरूरत है। अगर किशन इस आंकड़े को छू लेते हैं तो वनडे में भारत के लिए सबसे तेज 1000 रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर पहुंच जाएंगे। इस लिस्ट में उनके पास विराट कोहली और शिखर धवन को पछाड़ने का मौका होगा, दोनों खिलाड़ियों ने 24-24 पारियों में यह मुकाम हासिल किया था। किशन अब तक 22 पारियों में 886 रन बना चुके हैं। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें