रविचंद्रन अश्विन को भारतीय टीम ने जल्दी छोड़ दिया: आशीष नेहरा

Updated: Sat, Nov 28 2020 16:13 IST
Ravichandran Ashwin

India vs Australia: भारत ने अपने ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत हार से की है। विराट कोहली (Virat Kohli) की टीम को सिडनी वनडे में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 66 रनों से करारी शिकस्त मिली है। इस मैच में भारतीय टीम को मिली हार पर पूर्व भारतीय गेंदबाज आशीष नेहरा ने रिएक्ट किया है।

क्रिकबज के साथ बातचीत के दौरान आशीष नेहरा ने कहा, 'बल्लेबाजी की बात करें या फिर गेंदबाजी की आपके पास अतिरिक्त विकल्प नहीं हैं। पिछले 2-3 साल में भारतीय टीम में काफी बदलाव हुए हैं। आप कुलदीप यादव और चहल के साथ कुछ साल चले फिर उन्हें छोड़ दिया। आपने काफी बदलाव किए हैं।'

नेहरा ने आगे कहा, 'यह टीम जीतती भी है और हारती भी है। मेरे जहन में ऐसे में एक नाम आता है रविचंद्रन अश्विन का कि उनको भारतीय टीम ने बहुत जल्दी छोड़ दिया। अश्विन आपके बहुत वरिष्ठ खिलाड़ी हैं उनको इतनी जल्दी टीम से बाहर नहीं करना चाहिए था। उनको टीम में रखना चाहिए था।'  

बता दें कि भारत की टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा वनडे मैच 29 नवंबर को सिडनी के मैदान पर ही खेलना है। ऐसे में अगर भारत यह मुकाबला हारता है तो फिर उसके लिए वनडे सीरीज में वापसी करने के सभी रास्ते बंद हो जाएंगे। भारत को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 3 वनडे, 3 टी-20 और 4 टेस्ट मैच की सीरीज खेलनी है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें