IND vs AUS T20: विराट के रनों से बुमराह के विकटों तक, इंडिया का ऑस्ट्रेलिया पर रहा है दबदबा; देखें आंकड़ें

Updated: Sat, Sep 17 2022 10:35 IST
Aaron Finch and Rohit Sharma

टी-20 वर्ल्ड कप अक्टूबर-नवंबर में खेला जाना है, लेकिन इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत के खिलाफ तीन मैचों टी-20 सीरीज खेलने वाली है। इस सीरीज का आगाज 20 सितंबर यानि मंगलवार से होगा जो कि पंजाब में खेला जाना है। लेकिन इससे पहले हम आपको बताएंगे भारत या ऑस्ट्रेलिया? फटाफट क्रिकेट में आपने-सामने की टक्कर में किसका पलड़ा ज्यादा भारी रहा है।

आंकड़ें दे रहे हैं भारत का साथ : इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच आमने-सामने की भिड़ंत में अब तक मेजबानों का पलड़ा भारी रहा है। टी-20 फॉर्मेट में दोनों ही टीमों के बीच कुल 23 मुकाबले खेले गए हैं। इस दौरान 13 बार भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को पराजित किया है, वहीं 09 मैचों में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर बाजी अपने नाम की है।

Team India Australia
Span 2007-20 2007-20
Match 23 23
Won 13 9
Lost 9 13
Tied 0 0
NR 1 1

भारत में होती है कड़ी टक्कर : भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच भारत की सरजमीं पर खेले जाने वाले टी-20 मुकाबले काफी टक्कर के होते हैं। बता दें कि इन दोनों ही टीमों ने इस फॉर्मेट में भारत के मैदानों पर कुल 7 मैच खेले हैं। इस दौरान चार बार मेजबानो ने मुकाबला जीता है, वहीं तीन बार मेहमानो ने भाजी मारी है।

Team India Australia
Span 2007-20 2007-20
Match 7 7
Won 4 3
Lost 3 4
Tied 0 0
NR 0 0

विराट ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली का बल्ला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 क्रिकेट में आग उगलता है। विराट ने अब तक एरोन फिंच की टीम के खिलाफ कुल 19 मुकाबले खेले हैं जिसके दौरान उन्होंने 59.83 की औसत और 146.23 की स्ट्राइक रेट से 718 रन जड़े हैं। विराट 6 बार नॉट आउट रहे हैं और उन्होंने 7 बार अर्धशतकीय पारी खेली है। दूसरी तरफ कप्तान एरोन फिंच ने ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा 15 मुकाबलों में 440 रन बनाए हैं।

Also Read: Live Cricket Scorecard

बुमराह हैं सबसे सफल गेंदबाज़ : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जसप्रीत बुमराह ने 11 मैचों में 15 विकेट चटकाए हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए शेन वॉटसन ने 8 मुकाबलों में 10 विकेट झटके हैं। शेन वॉटसन इंटरनेशनल क्रिकेट से  संन्यास ले चुके हैं, ऐसे में ऑस्ट्रेलिया की वर्तमान टीम में एडम जाम्पा 11 मुकाबलों में 9 विकेट के साथ भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज़ हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें