VIDEO : IND-AUS मैच की टिकटों को लेकर हुआ बवाल, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

Updated: Thu, Sep 22 2022 17:53 IST
Image Source: Google

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे टी20 से पहले क्रिकेट प्रेमियों के लिए हैदराबाद से एक बुरी खबर सामने आई। तीन मैचों की सीरीज का आखिरी मैच 25 सितंबर को हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। ऐसे में हर क्रिकेट फैन इस मैच की टिकट खरीदने के लिए बेताब था और टिकट खरीदने के लिए फैंस हजारों की संख्या में जिमखाना मैदान पहुंच गए जहां पर इस मैच की टिकट बेची जा रही थी।

ऐसे में फैंस की तादाद इतनी ज्यादा हो गई कि भीड़ बेकाबू होती नजर आई और पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। इस लाठीचार्ज में कई मासूम लोग भी घायल हो गए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है और फैंस पुलिस की काफी आलोचना भी कर रहे हैं।

हैदराबाद में होने वाले इस टी20 मैच को लेकर फैंस का उत्साह जायज भी है क्योंकि पिछले तीन साल से हैदराबाद में कोई भी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला नहीं खेला गया है। ऐसे में हैदराबाद के फैंस इस मैच में अपने स्टार खिलाड़ियों को देखने का मौका नहीं गंवाना चाहते थे लेकिन शायद किसी ने भी नहीं सोचा था कि टिकट लेने के लिए उन्हें पुलिस की लाठियां भी खानी पड़ेंगी। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने किस तरह से अंधाधुंध लाठियों का प्रयोग किया है।

Also Read: Live Cricket Scorecard

आपको बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है और अब यहां से भारत के लिए बाकी बचे दोनों मैच जीतना जरूरी होगा। अगर रोहित शर्मा की टीम एक भी मैच हारी तो टी20 सीरीज उनके हाथ से निकल जाएगी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें