VIDEO: 'इसका एक पैर चंडीगढ़ में और दूसरा हरियाणा में है' श्रेयस अय्यर ने ट्रेविस हेड को किया स्लेज़

Updated: Sat, Mar 04 2023 11:42 IST
Image Source: Google

ऑस्ट्रेलिया ने इंदौर टेस्ट में भारत को 9 विकेट से हराकर चार मैचों की टेस्ट सीरीज में वापसी कर ली है। इस जीत के साथ ही कंगारूओं ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए भी क्वालिफाई कर लिया है। ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए तीसरे दिन 76 रनों की दरकार थी जिसे उन्होंने 19 ओवर से पहले ही सिर्फ एक विकेट खोकर हासिल कर लिया।

ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी पारी में ट्रैविस हेड 49 रन बनाकर नाबाद रहे। ये टेस्ट मैच तो खत्म हो गया है लेकिन अभी भी इस टेस्ट मैच से जुड़ा एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें श्रेयस अय्यर की आवाज़ को सुना जा सकता है और वो हेड को स्लेज़ करते हुए दिख रहे हैं। ये वीडियो फिलहाल फैंस को काफी पसंद आ रहा है।

ये घटना ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के छठे ओवर के दौरान घटित हुई। ये ओवर रविंद्र जडेजा कर रहे थे और श्रेयस अय्यर शॉर्ट फाइन लेग पर फील्डिंग कर रहे थे और वायरल वीडियो में उन्हें हेड को स्लेज करते हुए देखा जा सकता है, वो कहते हैं, 'इसका एक पैर चंडीगढ़ में है और दूसरा हरियाणा में।'

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

क्योंकि हेड को हिंदी समझ में नहीं आई और वो शांत होकर बल्लेबाजी पर फोकस करते दिखे। फिलहाल सीरीज स्कोरलाइन 2-1 हो चुकी है और अब चौथा और आखिरी टेस्ट मैच भारत के लिए काफी अहम होने वाला है क्योंकि अगर भारत ये टेस्ट मैच जीता तो वो भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए क्वालिफाई कर लेंगे लेकिन अगर भारत ये मैच हारा तो ना सिर्फ ये सीरीज बराबर हो जाएगी बल्कि उनकी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की क्वालिफिकेशन भी अधर में लटक जाएगी। ऐसे में रोहित एंड कंपनी अहमदाबाद में आखिरी मैच जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेगी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें