Aus Vs Ind: क्या पहले से तय था भारत का 36 रन पर सिमटना?, विराट कोहली के 4 साल की कप्तानी का पैटर्न जानकर रह जाएंगे हैरान

Updated: Sat, Dec 19 2020 16:30 IST
India vs Australia The four year pattern in Virat Kohli captaincy will shock you (Virat Kohli (Image Source: Google))

India vs Australia 1st Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड टेस्ट मैच के दौरान टीम इंडिया को 8 विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। दूसरी पारी के दौरान टीम इंडिया की बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई और महज 36 रन ही बना सकी। यह भारत का टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में अब तक का सबसे कम स्कोर है।

इंडियन टीम की बल्लेबाजी के इस कदर फ्लॉप होने पर हम आपको विराट कोहली की कप्तानी से जुड़ा एक मजेदार आकड़ा बताने जा रहे हैं। अगर आप विराट कोहली की कप्तानी में चार साल के पैटर्न पर नजर डालेगें तो आपको एक चौंकाने वाली बात पता चलेगी। ठीक आज से 4 साल पहले टीम इंडिया ने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में अपना सबसे बड़ा स्कोर बनाया था।

19 दिंसबर 2016 के दिन टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए मैच में 7 विकेट के नुकसान पर 759 रन बनाकर पारी घोषित की थी। वहीं ठीक 4 साल बाद विराट कोहली की ही कप्तानी ने टीम इंडिया ने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में अब तक का सबसे कम स्कोर बनाया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम ने दूसरी पारी में महज 36 रन बनाकर यह शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम किया है।

वहीं आरसीबी की कप्तानी के दौरान भी विराट कोहली की कप्तानी में कुछ ऐसा ही हुआ है। 23 अप्रैल 2013 के दिन आरसीबी ने आईपीएल के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर (263/5) बनाया था वहीं ठीक 4 साल बाद 23 अप्रैल 2017 के दिन आरसीबी ने आईपीएल के इतिहास का सबसे कम स्कोर (49) भी बनाया था।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें