VIDEO: चाचा चौधरी से भी तेज निकला अश्विन का दिमाग़, जाल बुनकर किया कमिंस का शिकार
India vs Australia 1st Test Day 1: नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच के पहले दिन टीम इंडिया के गेंदबाजों का जलवा रहा। रवींद्र जडेजा और आर अश्विन की शानदार गेंदबाजी के दमपर मेजबान इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी महज 177 रनों पर सिमटा दी। टीम इंडिया के लिए आर अश्विन ने 3 विकेट झटके वहीं ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस को आउट करने के लिए उन्होंने अपने तेज दिमाग का इस्तेमाल किया।
58वें ओवर की पहली गेंद पर Ashwin ने पैट कमिंस के डिफेंस को बीट करते हुए गेंद को लंबा टर्न कराया। पैट कमिंस को उम्मीद थी कि आगे भी Ashwin उनके साथ कुछ ऐसा ही करने वाले हैं ओवर की तीसरी गेंद पर टर्निंग गेंद की उम्मीद कर रहे पैट कमिंस को Ashwin गच्चा दे देते हैं और विराट कोहली के हाथों स्लिप में उनका कैच पकड़वा देते हैं।
अश्विन की इस चालाकी को देखने के बाद साइमन ह्यूज ने 2 वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'क्लासिक टू कार्ड ट्रिक फ्रॉम अश्विन। आप देख सकते हैं कि आखिर क्यों अश्विन 450 विकेट लेने वाले दूसरे सबसे तेज गेंदबाज बने हैं।' बता दें कि भारत ने दिन का खेल खत्म होने तक 1 विकेट के नुकसान पर 77 रन बना लिए हैं। रोहित शर्मा 56 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
यह भी पढ़ें: टर्निंग ट्रैक पर आग उगलते हैं रोहित शर्मा, केवल डॉन ब्रैडमैन ही हैं हिटमैन से आगे
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में महज 177 रनों पर ऑलआउट हो गई। मार्नस लाबुशेन ने सर्वाधिक 49 रन बनाए वहीं स्टीव स्मिथ ने 37 रनों की पारी खेली। टीम इंडिया के लिए रवींद्र जडेजा ने 5 और अश्विन ने 3 विकेट लिए।