भारत बनाम बांग्लादेश दूसरा टी-20 के दौरान बन सकते हैं दिलचस्प रिकॉर्ड, जानिए !

Updated: Thu, Nov 07 2019 16:55 IST
twitter

11 नवंबर। राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टी-20 इंटरनेशन मुकाबला खेला जाएगा। तीन मैचों की सीरीज में बांग्लादेश की टीम इस समय 1-0 से आगे है। भारत के लिए सीरीज बचाने और बांग्लादेश के लिए जितने के लिए ये मैच काफी अहम है। इस मुकाबले में 5 रिकॉर्ड्स भी बन सकते हैं,आइए जानते हैं इस बारे में। 

ऐसा करने वाले पहले भारतीय

इस मुकाबले में मैदान पर उतरते ही रोहित शर्मा अपने 100 टी-20 इंटरनेशनल मैच पूरे कर लेंगे। ये मुकाम हासिल करने वाले रोहित भारत के पहले और दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे। अब तक पाकिस्तान के शोएब मलिक (111 मैच) ने ही ये कारनामा किया है। 

2500 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी

अगर रोहित इस मैच में 48 रन बनाने में कामयाब होते हैं तो वह टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 2500 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे। रोहित ने अब तक खेले गए 99 मैचों में 2452 रन बनाए हैं औऱ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में पहले स्थान पर हैं।

50 छक्के करेंगे पूरे 

बांग्लादेश के कप्तान महमूदुल्लाह अगर इस मुकाबले में दो छक्के मार लेते हैं तो वह टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 50 छक्के मारने वाले पहले बांग्लादेशी क्रिकेटर बन जाएंगे। बांग्लादेश के लिए इस फॉर्मेट में उनके बाद तमीम इकबाल ने 41 छक्के जड़े हैं। 

पहली सीरीज जीत

बांग्लादेश ने पहले टी-20 में 7 विकेट की शानदार जीत दर्ज की। अगर दूसरे मुकाबले में भी मेहमान टीम जीत हासिल कर लेती है तो ये पहली बार होगा जब बांग्लादेश की टीम भारत को कोई टी-20 सीरीज हराएगी। 

50 विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय

स्पिनर युजवेंद्र चहल अगर इस मैच में 3 विकेट हासिल कर लेते हैं तो वह रविचंद्रन अश्विन (52 विकेट) और जसप्रीत बुमराह (51 विकेट) के बाद भारत के लिए 50 टी-20 इंटरनेशनल विकेट लेने वाले तीसरे खिलाड़ी बन जाएंगे। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें