ऐतिहासिक डे -नाइट टेस्ट मैच: भारत बनाम बांग्लादेश, जानिए प्लेइंग XI !

Updated: Fri, Nov 22 2019 12:38 IST
twitter

22 नवंबर। कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले जा रहे  डे- नाइट टेस्ट मैच में भारत के खिलाफ बांग्लादेश ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का किया फैसला। बांग्लादेश की टीम में बदलाव हुए हैं तो वहीं दूसरी ओर भारतीय प्लेइंग XI में बदलाव नहीं है।

पहला सत्र 1 बजे दोपहर से 3 बजे तक खेला जाएगा तो वहीं दूसरा सत्र साढ़े 3: 40 से 5:40 तक खेला जाएगा। वहीं आखिरी सत्र शाम 6 बजे से लेकर 8 बजे रात तक खेला जाएगा।

भारत (प्लेइंग इलेवन): मयंक अग्रवाल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा, रिद्धिमान साहा (डब्ल्यू), उमेश यादव, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा

बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन): शादमान इस्लाम, इमरुल कायेस, मोमिनुल हक (कप्तान), मोहम्मद मिथुन, मुशफिकुर रहीम, महमूदुल्लाह, लिटन दास (डब्ल्यू), नयन हसन, अबू जैद, अल-अमीन हुसैन, एबादत हुसैन

गौरतलब है कि बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना भारतीय समकक्ष नरेंद्र मोदी के अनुरोध पर भारत और बांग्लादेश के बीच शुक्रवार से ईडन गार्डन्स स्टेडियम में शुरू हो रहे ऐतिहासिक दिन-रात टेस्ट मैच का उद्घाटन करने के लिए कोलकाता पहुंची हैं और मैदान पर मौजूद हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें