पुजारा और अश्विन इतिहास रचने की कगार पर, भारत-बांग्लादेश के दूसरे टेस्ट में बन सकते हैं कई महारिकॉर्ड

Updated: Wed, Dec 21 2022 13:58 IST
Image Source: AFP

India vs Bangladesh 2nd Test Stats Preview: भारत और बांग्लादेश के बीच मीरपुर के शेरे-बांग्ला-स्टेडियम में गुरुवार (22 दिसंबर) से दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा। भारतीय टीम पहले टेस्ट में 188 रनों की जीत के साथ सीरीज में 1-0 से आगे है। दूसरे टेस्ट में भारत की निगाहें सीरीज जीत पर होंगी, वहीं बांग्लादेश इसे बराबरी पर खत्म करना चाहेगा। इस मुकाबले में कई बड़े रिकॉर्ड्स भी बन सकते हैं, आइए जानते हैं। 

पुजारा के 7000 रन

चेतेश्वर पुजारा अगर इस मुकाबले में 16 रन बना लेते हैं तो टेस्ट क्रिकेट में 7000 रन पूरे करने वाले भारत के आठवें खिलाड़ी बन जाएंगे। सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, सुनील गावस्कर, वीवीएस लक्ष्मण, वीरेंद्र सहवाग, विराट कोहली, सौरव गांगुली ने ही भारत के लिए यह आंकड़ा हासिल किया है। पहले टेस्ट में पुजारा का प्रदर्शन शानदार रहा था। उन्होंने पहली पारी में 90 रन और दूसरी पारी में नाबाद 102 रन बनाए थे।

अश्विन के 450 विकेट

रविचंद्रन अश्विन टेस्ट में 450 विकेट का आंकड़ा छूने से सिर्फ 7 विकेट दूर है। अगर दूसरे टेस्ट में अश्विन इस आंकड़े को छू लेते हैं तो अनिल कुंबल के बाद टेस्ट में 450 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज जाएंगे। हालांकि चटगांव टेस्ट में गेंद से अश्विन का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था। उनके खाते में सिर्फ एक ही विकेट आए थे। 

शाकिब के 650 विकेट

कप्तान शाकिब अल हसन अगर 3 विकेट हासिल कर लेते हैं तो इंटरनेशनल क्रिकेट में 650 विकेट लेने वाले बांग्लादेश के पहले गेंदबाज बन जाएंगे। भारत के खिलाफ दूसरे वनडे के दौरान पसलियों में लगी चोट के कारण शाकिब पहले टेस्ट में सिर्फ 12 ओवर की गेंदबाजी कर पाए थे। दूसरे टेस्ट मैच में उनके गेंदबाजी करने की उम्मीद है। 

वीनू मांकड़ को पछाड़ने की कगार पर उमेश 

Also Read: Roston Chase Picks Up His All-Time XI, Includes 3 Indians

तेज गेंदबाज उमेश यादव अगर 3 विकेट हासिल करने में सफल होते हैं तो भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में वीनू मांकड़ को पछाड़कर को पछाड़कर 13वें नंबर पर पहुंच जाएंगे। उमेश ने अब तक खेले गए 53 टेस्ट में 160 विकेट लिए हैं, वहीं मांकड़ के नाम 44 टेस्ट में 162 विकेट दर्ज हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें