भारत Vs बांग्लादेश: पहला टी-20: जानिए मौसम का हाल, पिच कैसी होगी और साथ ही कब और कितने बजे से होगा लाइव टेलीकास्ट !

Updated: Sat, Nov 02 2019 11:28 IST
twitter

2 नवंबर। भारतीय टीम के खिलाड़ी और कोच अरुण जेटली स्टेडियम की पिच से प्रभावित नजर आए। भारतीय टीम प्रबंधन और खिलाड़ियों ने शुक्रवार को पिच देखी और क्यूरेटर अंकित दत्ता के काम से खुश नजर आए।

इससे पहले, हालांकि जेटली स्टेडियम (पहले फिरोजशाह कोटला स्टेडियम) की पिच खराब कारणों से चर्चा में रहती थी। गेंद बल्ले पर सही तरीके से नहीं आती थी और खिलाड़ियों को खुलकर शॉट खेलने में दिक्कत होती थी।

आईएएनएस से बात करते हुए टीम प्रबंधन के एक सदस्य ने कहा, "टी-20 विकेटों पर ढेरों रन बनने चाहिए और जेटली स्टेडियम की पिच काफी अच्छी दिख रही है। पिच में ताजगी है और कोच रवि शास्त्री तथा पूरी टीम इससे प्रभावित नजर आई।"

मौसम के बारे में पूछे जाने पर उसने कहा, "कुछ दिन पहले की तुलना में आज मौसम काफी अच्छा है। मैच चूंकी रात में होना है, लिहाजा कोई दिक्कत नहीं आनी चाहिए।"

मैच डिटेल्स
तारीख- 3 नवंबर, 2019 ( रविवार)

मैदान- अरूण जेटली स्टेडियम, दिल्ली

समय- भारत के समयनुसार शाम 7 बजे से

मौसम
बारिश की संभावना नहीं है लेकिन वायु प्रदुषण का असर रहेगा।

लाइव टेलीकास्ट
स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क, हॉट स्टार पर ऑनलाइन स्ट्रीमिंग

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें