इंडिया बनाम बांग्लादेश : बारिश के कारण मैच रूका

Updated: Sat, Jan 10 2015 00:05 IST

19 जून (मीरपुर) ।  बारिश के कारण इंडिया और बांग्लादेश के बच चल रहे तीसरे औऱ आखिरी वन डे मैच को रोक दिया गया है। इस मैच में दूसरी बार बारिश आई है। जब पहली बार बारिश ने मैच में खलल डाला उस समय इंडिया का स्कोर 3 विकेट नुकसान पर 13 रन था। दूसरी बार बारिश होने तक इंडिया ने 12.3 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 37 रन बना लिए थे और सुरेश रैना (15) और चेतेश्वर पुजारा (7) क्रीज पर मौजूद थे। 

टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरूआत काफी धीमी रही। टीम इंडिया को पहला झटका 8 रन के स्कोर पर रॉबिन उथप्पा (5) के रूप में लगा।  इसके बाद क्रीज पर आया कोई भी बल्लेबाज टिक कर खेलने में नाकाम रहा। टीम में अमित मिश्रा की जगह शामिल किए गए मनोज तिवारी भी केवल 2 ही रन बना पाए। टीम इंडिया पावर प्ले के पहले 10 ओवरों में केवल 17 रन ही बना पाए। 

टीम (अंतिम ग्यारह खिलाड़ी):

इंडिया : रॉबिन उथप्पा , अजिंक्या रहाने , चेतेश्वर पुजारा , अम्बाती रायुडू , मनोज तिवारी , सुरेश रैना (कप्तान) , रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर) ,स्टुअर्ट बिन्नी , अक्षर पटेल , मोहित शर्मा , उमेश यादव

बांग्लादेश : तमीम इक़बाल , एनामुल हक , मिथुन अली , मुशफ़िकुर रहीम (विकेटकीरप/कप्तान) , शाकिब अल हसन , नासीर होस्सैन ,महमुदुल्लाह , सोहाग गाज़ी , मशरफे मोर्ताज़ा , अल अमीन हुसैन , तस्कीन अहमद
    

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें