इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में भारतीय टीम के इन खिलाड़ियों ने बनाए कई दिलचस्प रिकॉर्ड

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST
twitter

भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ हो रहे 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच 8 विकेट से जीतकर एक धमाकेदार शुरुआत की है। मैच में रोहित शर्मा ने एक शानदार शतक जमाया तो वही गेंदबाजी में चाइनामैन कुलदीप यादव ने अपनी फिरकी पर इंग्लैंड के बल्लेबाजों को परेशान कर मात्र 25 रन देते हुए कुल 6 विकेट निकाले। रोहित शर्मा की वाइफ है बला की खूबसूरत PHOTOS

कुलदीप यादव ने  भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई। कल के मैच में कुछ खास रिकॉर्ड भी बने, आइये नजर डालते है हम उन रिकॉर्डों पर।►

 

कोहली ने लगातार 9वें साल एक कलैण्डर वर्ष में 1000 रन पूरे किये

विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में 75 रनों की कप्तानी पारी खेली और इसी के साथ उन्होंने साल 2018 में वनडे इंटरनेशनल में 1000 रन पूरे कर लिए हैं। कोहली ने लगातार 9वीं बार एक कैलेंडर साल में 1000 रन के आकड़े को छुआ है। 

तीन सालों में सबसे ज्यादा  शतक

पहले वनडे में रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ 114 गेंदों में 137 रनों की विस्फोटक पारी खेली और पिछले 3 सालों में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों में दूसरे स्थान पर आ गए है। रोहित के नाम पिछेले 3 सालों में कुल 11 शतक है तो वहीं उनसे आगे भारतीय कप्तान कोहली हैं जिनके नाम पिछले 3 सालों में कूल 13 शतक हैं। 

युवा कुलदीप ने बनाया रिकॉर्ड

जब से कुलदीप यादव ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा है तब से उन्होंने मैच दर मैच सभी को खासा प्रभावित किया है। कुलदीप ने इंग्लैंड के खिलाफ  पहले वनडे  मुकाबले में 25 रन  देकर 6 विकेट चटकाए और इसी के साथ वो वनडे इंटरनेशनल की एक पारी में सबसे बेहतरीन गेंदबाजी प्रदर्शन करने वाले बाएं हाथ के स्पिनर बन गए हैं। 

 

हिटमैन शर्मा का छक्कों का रिकॉर्ड

रोहित शर्मा ने वनडे इंटरनेशनल में लगातार 6 साल  (2013-2018) 30 से ज़्यादा छक्के लगाने का कारनामा कर दिखाया है।

इंग्लैंड की धरती पर किसी भारतीय द्वारा सर्वश्रेष्ठ स्कोर

इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में रोहित शर्मा ने 114 गेंदों में 137 रनों की धमाकेदार पारी खेली। इसी के साथ रोहित शर्मा के नाम एक पारी में किसी भारतीय द्वारा इंग्लैंड की सरजमीं पर सबसे बड़ा स्कोर करने का रिकॉर्ड दर्ज हुआ। इसे पहला यह रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम था जिन्होंने साल 2011 में कार्डिफ के मैदान पर 107 रनों की पारी खेली थी।         

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें