IND v ENG: 'वाह क्या एक्टिंग कर रहा है', बोल्ड होने के बाद अपने रिएक्शन के चलते ट्रोल हुए विराट कोहली

Updated: Sun, Mar 28 2021 18:54 IST
Image Source: Twitter

India vs England 3rd ODI: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में कुछ खास नहीं कर पाए और महज 7 रन बनाकर मोईन अली का शिकार हो गए। विराट कोहली मोईन अली की ऑफ स्पिन गेंद पर बोल्ड हुए थे। 

शानदार फॉर्म में चल रहे विराट कोहली मोईन अली की गेंद को पढ़ने में पूरी तरह से नाकामयाब रहे और इंटरनेशनल करियर में दूसरी बार मोईन की गेंद पर बोल्ड हो गए। बोल्ड होने के बाद विराट कोहली का रिएक्शन देखने लायक था। कोहली काफी हैरान थे और उन्हें विश्वास नहीं हो रहा था कि वह कैसे आउट हुए।

विराट कोहली के आउट होने के बाद ट्विटर पर फैंस जमकर रिएक्ट कर रहे हैं और कोहली को ड्रामेबाज बता रहे हैं। कुछ लोगों ने लिखा कि कोहली मोईन अली की नॉर्मल गेंद पर आउट हुए लेकिन फिर भी वह ऐसी एक्टिंग कर रहे थे कि मानो मोईन अली ने किसी मिस्ट्री बॉल पर उन्हें आउट किया हो। आइए नजर डालते हैं यूजर्स के रिएक्शन पर:

वहीं अगर मैच की बात करें तो रोहित शर्मा और शिखर धवन के बीच 103 रनों की साझेदारी के बदौलत टीम इंडिया ने सधी हुई शुरुआत की वहीं पंत और पांड्या के द्वारा की गई पावर हिटिंग के चलते टीम इंडिया ने अच्छा स्कोर बनाया। हालांकि टीम इंडिया 50 ओवर भी बल्लेबाजी नहीं कर पाई और 48.2 ओवर में 329 रन पर ऑल आउट हो गई। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें