6 विकेट से जीती टीम इंडिया,अश्विन और रायुडू बने जीत के हीरो

Updated: Tue, Feb 10 2015 16:01 IST

30 अगस्त (नई दिल्ली/नॉटिंघम) ।  ट्रेंटब्रिज में हुए तीसरे वन डे में इंडिया ने मेजबान इंग्लैंड को 6 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ इंडिया ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। इंडिया ने 7 ओवर बाकी रहते ही 228 रन बनाकर आसानी से मैच जीत लिया। रोहित शर्मा की जगह आज का मैच खेल रहे अंबाती रायडू ने 78 गेंदों में नाबाद  64 रन की पारी खेली और इंडिया को जीताकर ही दम लिया। 10 ओवर में 39 देकर 3 विकेट लेने के लिए  आर.अश्विन को मैन ऑफ द मैच चुना गया। 

जीत के लिए 228 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरूआत अच्छी रही। चोटिल रोहित शर्मा का जगह आज अंजिक्या रहाणे,शिखर धवन के साथ ओपनिंग करने उतरे। हालांकि धवन कुछ कमाल नहीं दिखा पाए, उन्होंने केवल 16 रन बनाए । अंजिक्या रहाणे ने 45 ,विराट कोहली ने 40 और सुरेश रैना ने 42 रन की अहम पारी खेली। रैना और रायडू ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 87 रन की साझेदारी करी और टीम को जीत के करीब लेकर गए। इंग्लैंड की तरफ से जेम्स ट्रेडवैल,बेन स्टोक्स,स्टीफन फिन और क्रिस वोक्स ने एक-एक विकेट लिया ।   

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम की शुरूआत काफी अच्छी रही। कप्तान एलियेस्टर कुक और एलेक्स हेल्स ने पहले विकेट के लिए 82 रन की साझेदारी करी। जिसके बाद लग रहा था की इंग्लैंड बड़े स्कोर के तरफ बढ़ रही है। सुरेश रैना ने हेल्स को धोनी के हाथों कैच करा कर इस साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद अंबाती रायडू ने कुक को धोनी के हाथों स्टम्पिंग करा कर इंग्लैंड को दूसरा झटका दिया, कुक ने 44 और हेल्स ने 42 रन की पारी खेली।  कम अंतराल में दो झटकों के बाद इंग्लैंड की पारी बुरी तरह लड़खड़ाई, लेकिन अंत में जॉस बटलर (42) और जेम्स ट्रेडवैल (30)  की साहसी पारियों की बदौलत इंग्लैंड ने निर्धारित 50 ओवरों में 227 रन बनाए।  इंडिया की तरफ से अश्विन ने 3,मोहम्मद शमी,रविंद्र जडेजा,सुरेश रैना,अंबाती रायडू और भुवनेश्वर कुमार ने एक-एक विकेट लिया। 

(Team Cricketnmore) 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें