IND vs ENG: लाल मिट्टी वाली पिच पर खेला जाएगा तीसरा टी-20, ये खिलाड़ी हो सकता है इंग्लैंड में शामिल
India vs England 3rd T20I: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मैच अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में 16 मार्च को खेला जाना है। फिलहाल यह सीरीज 1-1 की बराबरी पर है और दोनों ही टीमें तीसरे टी-20 मुकाबले को जीतकर इस सीरीज में लीड लेना चाहेंगी। रिपोर्ट्स की मानें तो तीसरे टी-20 मैच के लिए पिच में बदलाव किया जाएगा।
इस टी-20 सीरीज के पहले दो मैच भी नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेले गए हैं। लेकिन गौर करने वाली बात यह है कि दोनों ही मैचों के दौरान काली मिट्टी से बनी हुई पिच पर मैच खेला गया था वहीं तीसरा टी-20 मुकाबला लाल मिट्टी से बनी हुई पिच पर खेला जाएगा। इसका साफ मतलब है कि तीसरे टी-20 के दौरान स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलेगी।
लाल मिट्टी की पिच पर गेंद टर्न होती है ऐसे में इंग्लैंड की टीम इस मैच में आदिल रशीद के साथ मोईन अली को भी मैदान पर उतार सकती है। वहीं अगर टीम इंडिया की बात करें तो भारतीय टीम वॉशिंगटन सुंदर और चहल के साथ ही मैदान पर उतरेगी। अक्षर पटेल के तीसरे टी-20 मैच में टीम इंडिया में शामिल होने की संभावना काफी कम है।
मालूम हो कि दूसरे टी-20 मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार तरीके से वापसी करते हुए जीत दर्ज की थी। ऐसे में सितारों से सजी इंग्लैंड टीम के लिए टीम इंडिया को तीसरे टी-20 मुकाबले में हराना इतना आसान नहीं होगा। टीम इंडिया के लिए प्लेइंग इलेवन में रोहित शर्मा वापसी कर सकते हैं।