विकेट की खुशी छक्के में बदली! Siraj की एक गलती से गया मौका, Prasidh से मांगनी पड़ी माफ़ी; VIDEO
India vs England 5th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट के चौथे दिन एक ऐसा लम्हा आया जब मोहम्मद सिराज की एक छोटी सी गलती भारत को भारी पड़ गई। हरी ब्रूक का आसान कैच पकड़कर बाउंड्री टच करने से जहां विकेट की जगह सिक्स मिल गया, वहीं ड्रेसिंग रूम में कोच गंभीर का ग़ुस्सा भी कैमरे में कैद हो गया।
इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें और आखिरी टेस्ट के चौथे दिन मोहम्मद सिराज से एक बड़ी चूक हो गई। इंग्लैंड की पारी के दौरान सिराज ने बाउंड्री लाइन पर हरी ब्रूक का कैच तो पकड़ा, लेकिन गेंद के साथ बाउंड्री कुशन को छू बैठे। नतीजा विकेट की जगह छह रन।
इस गलती का असर इतना था कि गेंदबाज़ प्रसिद्ध कृष्णा ने तो जश्न भी शुरू कर दिया था, लेकिन अगले ही पल उन्हें एहसास हुआ कि ये विकेट नहीं बल्कि छक्का हो गया है। सिराज लॉन्ग लेग पर खड़े-खड़े स्तब्ध रह गए और चेहरे पर हाथ रखकर पछताते रहे।
इस वाकये ने सिर्फ मैदान पर ही नहीं बल्कि ड्रेसिंग रूम में भी हलचल मचा दी। भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर का रिएक्शन कैमरे में कैद हो गया, उन्होंने आँखें बंद कर लीं और चेहरा हाथों से ढक लिया। उनका ये भाव सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया। VIDEO देखने के लिए यहां क्लिक करें
Also Read: LIVE Cricket Score
बाद में सिराज ने अपनी गलती स्वीकार की और प्रसिद्ध कृष्णा से माफ़ी भी मांगी। लेकिन तब तक हरी ब्रूक उस लाइफलाइन को भुना चुके थे और भारतीय खेमे के लिए खतरा बनते जा रहे थे।