'तुम्हारा कुत्ता टॉमी, हमारा कुत्ता कुत्ता', जब माइकल वॉन ने रोया पिच का रोना तो फैंस ने जमकर निकाली भड़ास

Updated: Sun, Feb 14 2021 15:42 IST
Image Credit: Cricketnmore

भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में मज़बूत स्थिति में नजर आ रही है। भारतीय गेंदबाज़ पहली पारी में इंग्लैंड पर पूरी तरह से हावी नजर आ रहे हैं लेकिन इसी बीच इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने दूसरे टेस्ट मैच की पिच को लेकर सवाल खड़े किए हैं।

वॉन ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, 'यह मनोरंजक क्रिकेट है क्योंकि मैच में चीजें हर समय हो रही हैं लेकिन ईमानदारी से बताउं तो ये पिच हिला देने वाली है। मैं कोई बहाना नहीं बना रहा हूं पर भारत ने अच्छा खेल दिखाया लेकिन यह 5 दिन के टेस्ट मैच के लिए तैयार की गई पिच नहीं है।'

वॉन के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर उनको जमकर ट्रोल किया जा रहा है। कई फैंस का कहना है कि जब भारतीय टीम इंग्लैंड का दौरा करती है तब आप लोग भी अपने अनुकूल ही पिच बनाते हैं तो इसमें क्या गलत है। वहीं एक फैन ने वॉन और इंग्लिश टीम पर तंज कसते हुए लिखा, 'तुम्हारा कुत्ता टॉमी, हमारा कुत्ता कु्त्ता।'

आइए देखते हैं कि फैंस किस अंदाज में माइकल वॉन पर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें