VIDEO: विराट कोहली से मिलने मैदान में घुसा फैन, डर के मारे उड़े 'किंग कोहली' के होश

Updated: Thu, Feb 25 2021 15:25 IST
India vs England (image source: twitter)

India vs England 3rd Test: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। मैच के पहले दिन एक विचित्र घटना हुई जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। तीसरे सेशन के खेल के दौरान एक प्रशंसक द्वारा फील्ड में घूसकर विराट कोहली के पास जाते हुए देखा गया जिसपर कोहली का रिएक्शन देखने लायक था।

हुआ यूं कि एक क्रिकेट फैन को विराट कोहली की ओर भागकर जाते हुए देखा गया था। फैन को अपनी ओर आता देखकर विराट कोहली आश्चर्यचकित रह गए और उन्होंने पिच से दूर हटकर हाथ दिखाकर फैन को दूर रहने के लिए कहा। बायो बबल को ध्यान में रखते हुए विराट कोहली ने वक्त रहते ही सूझ बूझ दिखाई और फैन को अपने पास नहीं आने दिया।

हालांकि विराट कोहली इस दौरान काफी डरे हुए लग रहे थे। विराट के इशारा करने के बाद, फैन दौड़ते हुए पार्क से बाहर चला गया था। वहीं अगर मैच की बात करें तो इस मैच में इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। भारतीय स्पिन गेंदबाजों के सामने अंग्रेज बल्लेबाज बेबस नजर आए और पहली पारी में महज 112 रन ही बना सके थे।

टीम इंडिया के लिए अक्षर पटेल ने 6 और अश्विन ने 3 विकेट लिया। वहीं इंग्लैंड के 112 रनों के जवाब में टीम इंडिया ने रोहित शर्मा के शानदार 66 रनों की बदौलत लीड हासिल कर ली है। खबर लिखे जाने तक भारतीय टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 121 रन बना लिए हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें