VIDEO: विराट कोहली का SWAG, 30 सेकेंड लंबे सवाल का 1 पल में दिया जवाब

Updated: Fri, Aug 06 2021 12:27 IST
Image Source: Youtube

India vs England 1st Test: भारत और इंग्लैंड के बीच नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान में 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है। इस मैच की शुरुआत से पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली ने वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पत्रकारों के सवालों का जवाब दिया था। वहीं इसी प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक सवाल के जवाब में किंग कोहली का SWAG देखने को मिला। 

पत्रकार ने विराट कोहली से लंबा चौड़ा सवाल पूछते हुए कहा, 'विराट भाई सबसे पहले आपको इंडियन सीरीज के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं। विराट आपसे जानना चाहेंगे कि जो पिछला इंग्लैंड का दौरा था बहुत अच्छा रहा था आपके लिए, आपने बहुत रन बनाए थे उसमें लेकिन आप जब भी कहीं जाते हैं तो फिर आपसे उम्मीदें काफी ज्यादा बढ़ जाती हैं।'

पत्रकार ने आगे कहा, 'सभी की निगाहें आप पर ही रहती हैं तो फिर क्या आपको लगता है कि और बेहतर होने के लिए विराट और कुछ करेंगे?' इस लंबे चौड़े सवाल को सुनकर विराट ने बड़े ही स्टाइल से जवाब देते हुए बस एक शब्द कहा, 'नहीं।' वहीं अगर मैच की बात करें तो इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया।

टीम इंडिया की धारधार गेंदबाजी के दमपर इंग्लैंड की टीम 183 रनों पर सिमट गई। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को केएल राहुल और रोहित शर्मा ने अच्छी शुरुआत दिलाई। अच्छी शुरुआत के बाद टीम इंडिया ने महज 15 रनों पर अपने चार विकेट गंवा दिए। दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर भारत का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 125 रन है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें