VIDEO: वनडे कैप पाकर बीच मैदान रोने लगे क्रुणाल पांड्या, छोटे भाई हार्दिक ने पोछे बहते आंसू
India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया के लिए प्रसिद्ध कृष्णा और क्रुणाल पांड्या डेब्यू कर रहे हैं। क्रुणाल पांड्या ने अपने छोटे भाई हार्दिक के हाथों से भारत की वनडे कैप हासिल की थी। जब उन्हें वनडे कैप मिली तो वह काफी ज्यादा भावुक हो गए थे।
मालूम हो कि अभी कुछ दिनों पहले ही क्रुणाल और हार्दिक के पिता का निधन हुआ था। क्रुणाल अपने पिता के काफी करीब हैं और जैसे ही उन्हें टीम इंडिया की कैप मिली उन्होंने तुरंत अपने पिता की याद में कैप को आकाश की तरफ उठाया था। क्रुणाल काफी ज्यादा इमोशनल हो गए थे।
क्रुणाल पांड्या इतने ज्यादा भावुक थे कि उनकी आंखे नम हो गई। भाई के बहते आंसू को देकर हार्दिक भी खुदको भाई के गले लगाने से नहीं रोक पाए। हार्दिक ने अपने भाई को गले लगाया और उनके बहते आंसू पोछे। यह काफी ज्यादा भावुक क्षण थे। बीसीसीआई ने इसका वीडियो अपने सोशल मीडिया अकांउट पर शेयर भी किया है।
वहीं अगर मैच की बात करें तो इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। इस सीरीज में मेहमान टीम जोफ्रा आर्चर, जो रूट और क्रिस वोक्स के बगैर उतरी है। ऐसे में मजबूत टीम इंडिया को हराना उसके लिए आसान नहीं रहने वाला है।