भारत बनाम इंग्लैंड, जानिए वर्ल्ड कप में भारत- इंग्लैंड के मुकाबले में किस टीम का रहा है पलड़ा भारी?

Updated: Sun, Jun 30 2019 13:22 IST
Twitter

30 जून। 30 जून को बर्मिंघम में भारत और इंग्लैंड की टीम एक दूसरे के खिलाफ होगी। भारतीय टीम अपने 6 मैच में से 5 मैच जीतकर शानदार परफॉर्मेंस करने में सफल रही है तो नहीं इंग्लैंड की टीम 7 मैच में से 4 मैच में जीत और 3 मैच में हार का स्वाद चख पाई है।

आपको बता दें कि भारत के खिलाफ मैच इंग्लैंड के लिए काफी अहम है और हर हाल में मैच इंग्लैंड को जीतना है तो वहीं सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए भारतीय टीम केवल 1 जीत दूर है।

बर्मिंघम के मैदान पर भारत का रिकॉर्ड इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में

वनडे में भारतीय टीम इस मैदान पर 10 मैच खेली है जिसमें 7 मैच में जीत और 3 मैच में हार का स्वाद चखी है। वहीं इंग्लैंड की टीम बर्मिघम में कुल 38 मैच खेली है और 22 में जीत और 13 में हार का स्वाद मिला है।

वनडे में भारत और इंग्लैंड

99 मैच जिसमें इंग्लैंड 41 मैच जीतने में सफल रहा है तो वहीं भारतीय टीम 53 मैच जीतने में सफल रही है। 2 मैच टाई और 3 मैच में बिना कोई परिणाम के खत्म हुआ है।

वर्ल्ड कप में भारत और इंग्लैंड

वर्ल्ड कप में भारत और इंग्लैंड के बीच अबतक 7 मैच में हुए हैं जिसमें 3 मैच में इंग्लैंड और 3 मैच भारत की टीम जीत पाई है। एक मैच टाई हुआ है।

कहां होगा मैच

बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर

कितने बजे से शुरू होगा मैच

भारत के समयनुसार दोपहर 3 बजे से

कहां होगा लाइव टेलीकास्ट

मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा तो वहीं ऑनलाइन मैच हॉट स्टार पर देख सकते हैं।

मौसम का अनुमान

बारिश होने की उम्मीद नहीं है।

वर्ल्ड कप में भारत और इंग्लैंड के मैचों के परिणाम पर एक नजर 

ऐसा रहा था परिणाम► 

 1975 वर्ल्ड कप - इंग्लैंड 202 रनों से जीता
1983 वर्ल्ड कप - भारत ने इंग्लैंड को 6 विकेट से दी मात
1987 वर्ल्ड कप - सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने भारत को 35 रनों से दी मात
1992 वर्ल्ड कप - इंग्लैंड ने भारत को 9 रनों से हराया
1999 वर्ल्ड कप - भारत ने इंग्लैंड को 63 रनों से दी मात
2003 वर्ल्ड कप - भारत ने 82 रनों से जीत हासिल की
2011 वर्ल्ड कप - मैच टाई रहा
TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें