IND vs ENG:'लो वो आ गया', कुलदीप यादव की हुई एंट्री; सोशल मीडिया पर हुई मीम्स की बरसात

Updated: Sat, Feb 13 2021 12:24 IST
Kuldeep Yadav (image source: google)

India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच चैन्नई के मैदान पर दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया ने कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है। पिछले दो साल से लगातार टीम में होने के बावजूद कुलदीप यादव ने भारत के लिए एक भी टेस्ट मैच नहीं खेला है और वह बेंच ही गरम कर रहे थे।

कुलदीप यादव को टीम में शाहबाज नदीम की जगह शामिल किया गया है। फैंस और क्रिकेट पंडित लगातार कुलदीप को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने के लिए कह रहे थे। काफी लंबे टाइम बाद टीम में कुलदीप की वापसी पर सोशल मीडिया पर फैंस में उत्साह है और वह जमकर रिएक्ट कर रहे हैं।

एक यूजर ने लिखा, 'भगवान का शुक्र है कि कोहली ने आखिरकार कुलदीप को प्लेइंग इलेवन में चुना। अन्यथा कुलदीप के बारे में मेरी स्थिति आज के मैच के लिए तैयार थी।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'कुलदीप यादव खेल रहा है अब मुझे आराम मिला।' वहीं अन्य यूजर्स द्वारा भी मजेदार मीम शेयर किया जा रहा है।

बता दें कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करन उतरी भारतीय टीम ने पहले सेशन में 3 विकेट के नुकसान पर 106 रन बना लिए हैं। भारत की तरफ से सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने शुभमन गिल के आउट हो जाने के बाद पुजारा के साथ मिलकर अच्छी साझेदारी की है। रोहित शर्मा 80 और उपकप्तान अंजिक्य रहाणे 5 रन बनाकर फिलहाल क्रीज पर मौजूद हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें