India vs New Zealand 1st ODI Stats Preview: विराट कोहली औऱ शुभमन गिल के पास न्यूजीलैंड के खिलाफ इतिहास रचने का मौका

Updated: Tue, Jan 17 2023 14:24 IST
Image Source: Google

India vs New Zealand 1st ODI Stats Preview: भारत औऱ न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरूआत 18 जनवरी से होनी जा रही है। सीरीज का पहला मुकाबला हैदराबाद में खेला जाएगा, दूसरा वनडे 21 जनवरी को रायपुर औऱ तीसरा और आखिरी मुकाबला 24 जनवरी को इंदौर में आयोजित होगा। भारत-न्यूजीलैंड के एक-दूसरे के खिलाफ रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों टीमों में कुल 113 वनडे खेले हए हैं। जिसमें भारत ने 55 और न्यूजीलैंड ने 50 मैच जीते हैं, इसके अलावा 1 मैच टाई रहा है और 7 बिना किसी परिणाम के खत्म हुए हैं। भारत औऱ न्यूजीलैंड के पहले वनडे में कुछ रिकॉर्ड्स बन सकते हैं, आइए जानते हैं। 

25000 इंटरनेशनल रन

शानदार फॉर्म में चल रहे विराट कोहली अगर इस मैच में 119 रन बना लेते हैं तो इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके 25000 रन पूरे हो जाएंगे। इस आंकड़े तक पहुंचने वाले कोहली भारत के दूसरे और दुनिया के छठे खिलाड़ी बन जाएंगे। भारत के लिए अब तक सिर्फ सचिन तेंदुलकर ने यह कारनामा किया है। कोहली ने अब तक तीनों फॉर्मेट में खेले गए 487 मैच की 543 पारियों में 24881 रन बनाए हैं। 

शमी टॉप 10 गेंदबाजों मे हो सकते हैं शामिल

तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी 3 विकेट हासिल करते ही भारत के लिए वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में मनोज प्रभाकर (157 विकेट) औऱ आशीष नेहरा (155) को पछाड़कर दसवें नंबर पर पहुंच जाएंगे। शमी ने अब तक 85 वनडे मैच में 155 विकेट चटकाए हैं। 

400 इंटरनेशनल विकेट

शमी अगर 5 विकेट हासिल कर लेते हैं तो वह इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 400 विकेट पूरे कर लेंगे। इस आंकड़े तक पहुंचने वाले वह भारत के नौंवे खिलाड़ी बन जाएंगे। अनिल कुंबले, हरभजन सिंह, कपिल देव, रविचंद्रन अश्विन,जहीर खान, जवागल श्रीनाथ, रविंद्र जडेजा और इशांत शर्मा ने अब तक भारत के लिए ये कारनामा किया है।

रोहित के पास गिलक्रिस्ट के पछाड़ने का मौका

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 24 रन बनाते ही वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट को पछाड़कर 16वें नंबर पर पहुंच जाएंगे। रोहित ने अत 231 पारियों में 9596 रन बनाए हैं, वहीं गिलक्रिस्ट के नाम 279 पारियों में 9619 रन दर्ज हैं।

भारत के लिए सबसे तेज 1000 वनडे रन

शुभमन गिल अगर 106 रन बना लेते हैं तो वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 1000 रन बनाने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर पहुंच जाएंगे। गिल ने अब तक खेली गई 18 वनडे पारियों में 894 रन बनाए हैं। सबसे तेज 1000 वनडे रन बनाने का रिकॉर्ड फखर जमान के नाम है, जिन्होंने 18 पारियों में यह कारनामा किया था। 19 पारियों के साथ इमाम-उल हक इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। भारत के लिए फिलहाल विराट कोहली औऱ शिखर धवन ने सबसे तेज 1000 वनडे रन बनाए हैं। दोनों ने इसके लिए 24-24 पारियों खेली थी। 

Also Read: LIVE Score

गौरतलब है कि गिल ने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ हुई वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था।  
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें