बन गए टेस्ट क्रिकेट में ये हैरत भरे रिकॉर्ड, खासकर जडेजा ने रचा है टेस्ट क्रिकेट का यह नया इतिहास
26 सितंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। कानपुर में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन भारत ने न्यूजीलैंड के 4 विकेट 93 रन पर गिर गए हैं। न्यूजीलैंड के 5वें और आखरी दिन टेस्ट जीतने के लिए 341 रन की जरुरत है। ऐसे में भारत के लिए जीत बेहद करीब नजर आ रही है।
PHOTOS: बेहद ही खूबसूरत है वसीम अकरम की नई वाइफ, फोटो देखकर होश खो बैठेगें
लेकिन पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन भारत और न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों ने कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए हैं। आईए जाते हैं यहां..
# न्यूजीलैंड के खिलाफ एक ही टेस्ट मैच में 5 विकेट और अर्धशतक जमाने वाले रविंद्र जडेजा दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले ऐसा कारनामा साल 1999 में हैमिलटन टेस्ट के दौरान महान जवागल श्रीनाथ ने अंजाम दिया था। यानि 17 साल के बाद जडेजा ने इस करतब को दोहराया है.
VIDEO: कोहली ने सर रविंद्र जडेजा के जश्न के रंग में भंग डाला, देखिए वीडियो
# विराट कोहली का फॉर्म अचानक से गर्त में चला गया है। वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच में दोहरा शतक जमाने के बाद कोहली ने अबतक 5 पारियों में सिर्फ 78 रन ही बना पाए हैं।
# पहले टेस्ट मैच मे न्यूजीलैंड के स्पिन गेंदबाजों ने कुल 10 विकेट चटकाए। यह तीसरी दफा है जब न्यूजीलैंड स्पिन गेंदबाजों ने भारत के खिलाफ 10 या उससे ज्यादा विकेट चटकाए हैं।
खुलासा: धोनी की पूर्व गर्लफ्रेंड प्रियंका झा जिंदा है..
# भारत के हिट मैन ने फाइनली टेस्ट क्रिकेट में लगभद 8 पारियों के बाद अर्धशतक जमाया है। इससे पहले रोहित ने साल 2014 में लॉर्ड्स के मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ पचासा जमाया था।
भारत के इस टीम से भी कोहली बाहर, धोनी को मिली जगह
# भारत की टीम ने न्यूजीलैंड को यह टेस्ट मैच जीतने के लिए 434 रन का लक्ष्य दिया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ यह भारत के द्वारा दिया गया दूसरा सबसे बड़ा लक्ष्य है। इससे पहले भारत की टीम ने साल 2008- 2009 में न्यूजीलैंड की टीम को वेलिंगटन टेस्ट मैच में 617 रन का विशालकाय स्कोर का लक्ष्य दिया था। यह मैच ड्रा रहा था।