OMG: इस टीम से भी कोहली बाहर, धोनी की वापसी ()
25 सितंबर, कानपुर (CRICKETNMORE)। भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज और क्रिकेट कमेंटेटर संजय मांजरेकर 500वें टेस्ट मैच के अवसर पर अपनी फेव टीम इंडिया की घोषणा की है।
रोहित शर्मा ने की क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर की बराबरी, वर्ल्ड झुका हिट मैन के सामने
अपने टीम में ओपनर के तौर पर मांजरेकर ने गावस्कर और सहवाग को जगह दी है तो वहीं नंबर 3 पर राहुल द्रविड़ की जगह बरकरार है तो सचिन नंबर 4 के तौर पर विराजमान है।